₹404 तक दौड़ लगाएगा ये Maharatna PSU Stock, ब्रोकरेज हैं सुपरबुलिश; कंपनी में अगले 7 साल तक रहेगी जोरदार डिमांड
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि मौजूदा लेवल पर शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका है. उनका कहना है कि कोल डिमांड आउटलुक दमदार है. वॉल्यूम ग्रोथ भी मजबूत बनी हुई है.
Maharatna PSU Stock to Buy: Maharatna PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में तेजी का तगड़ा मूवमेंट देखा जा रहा है. 2023 में अब तक करीब 48 फीसदी की तेजी दिखा चुका यह स्टॉक आगे जोरदार तेजी दिखा सकता है. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि मौजूदा लेवल पर इस शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका है. उनका कहना है कि कोल डिमांड आउटलुक दमदार है. वॉल्यूम ग्रोथ भी मजबूत बनी हुई है. बुधवार (22 नवंबर) को स्टॉक में शुरुआती कारोबार में हल्का दबाव दिखाई दिया.
Coal India: 404 है अगला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने महारत्न कंपनी कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से 404 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 334 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 48 फीसदी उछल चुका है. बीते एक साल में शेयर 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
नुवामा का कहना है, कोल इंडिया (CIL) कॉन्फ्रेंस कॉल में नवनियुक्त चेयरमैन पीएम प्रसाद मौजूद थे. इस कॉन्फ्रेंस कॉल के कुछ टेकअवे सामन आए हैं. कंपनी मैनेजमेंट के मुताबिक FY24-30 में कोल डिमांड 5-6 फीसदी CAGR रह सकती है. कंपनी FY24 में 780MT वॉल्यूम ग्रोथ का टारगेट पूरा करने के लिए निकासी क्षमता बढ़ा रही है. अगले छह से सात महीने में पावर सेक्टर के लिए FSA बढ़ोतरी की कोई उम्मीद नहीं है. कोल इंडिया का अगले 5 साल में 16500-18000 करोड़ रुपये का कैपेक्स प्लान है. अक्टूबर 2023 के लिए ई-ऑक्शन प्रीमियम 118 फीसदी होगा. जोकि Q2FY24 में औसतन 80 फीसदी रहा.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कोल इंडिया पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 385 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार का फोकस पावर प्लांट के लिए पर्याप्त कोल सप्लाई सुनिश्चित करने पर है. FY24 में 780 mt प्रोडक्शन ट्रैक पर है, अनुमान 774 mt था. अगले 10 साल में कर्मचारियों की संख्या सालाना 5 फीसदी की दर से घटने की उम्मीद है.
मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया पर 380 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ICICI सिक्युरिटीज ने स्टॉक पर 395 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Coal India निवेशकों को दे रही डिविडेंड
कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 15.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पहले अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 152.5 फीसदी डिविडेंड से आमदनी होगी. Coal India ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21, नवंबर 2023 था. 9 दिसंबर 2023 तक डिविडेंड का भुगतान होगा.
कोल इंडिया के तिमाही नतीजे (जुलाई-सितंबर 2023) की बात करें, तो दूसरी तिमाही में कंपनी को 6813.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 6,044 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी का रेवेन्यू 32,776 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 29,838 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 8137 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 7280 करोड़ था. वहीं, मार्जिन्स 24.4% से बढ़कर 24.8% हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)