Maharatna कंपनी की सब्सिडियरी में कमाई का शानदार मौका, इस साल दिया 70% रिटर्न; जानें शॉर्ट टर्म टारगेट
Maharatna Company: एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए MRPL को चुना है जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC और HPCL की ज्वाइंट वेंचर है. अगले हफ्ते इस कंपनी का रिजल्ट आएगा. उससे पहले पोजिशन लेने का वक्त है.
Maharatna Company: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली ज्यादा है. इस गिरावट वाले बाजार में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने एक ऐसे स्टॉक को चुना जो 2 महारत्न कंपनी की ज्वाइंट वेंचर है. इस स्टॉक का नाम मैंगलोर रिफाइनरी एंट पेट्रोकेमिकल्स है. यह शेयर 96.5 रुपए (MRPL Share Price Today) पर है. आइए शॉर्ट टर्म टारगेट और स्टॉपलॉस जानते हैं.
ऊपरी स्तर से 18% करेक्ट हुआ स्टॉक
MRPL रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल बिजनेस में है. ONGC और HPCL की यह ज्वाइंट वेंचर है. ऑयल एंड नैचुर ल गैस कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दोनों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसे Maharatna Company का दर्ज मिला हुआ है. 17 अक्टूबर को यह स्टॉक 118 रुपए पर था जो 52 वीक का हाई है. उसके बाद से यह करीब 18 फीसदी करेक्ट हो चुका है. वर्तमान में यह शेयर फिर से अट्रैक्टिव वैल्युशन पर मिल रहा है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 26, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में MRPL को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/1T0pcx3Ads
Q2 रिजल्ट से पहले कमाई का मौका
एक्सपर्ट ने कहा कि वैल्युएशन के लिहाज से यह शेयर अपने पीयर्स से सस्ता है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 27 फीसदी के करीब है. कर्ज घटाने पर कंपनी का फोकस है. अगले हफ्ते 31 अक्टूबर को इसका रिजल्ट आएगा. एक्सपर्ट का मानना है कि Q2 में बंपर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
MRPL Share Price Target
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने 105 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 90 रुपए पर स्टॉपलॉस दिया है. ऊपरी स्तर से करीब 20 फीसदी करेक्ट होने के बाद डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. बता दें कि हालिया करेक्शन में यह शेयर 93 रुपए तक फिसला और फिर बाउंस बैक किया है. ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए यहां अच्छा रिटर्न बनेगा. इस स्टॉक ने छह महीने में करीब 60 फीसदी और इस साल अब तक 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST