Stock Market Highlights: लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 126 अंक उछल कर 61294 और Nifty 18232 पर बंद
Stock Market Highlights: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 126 अंकों के उछाल के साथ 61294 और निफ्टी 35 अंक मजबूत होकर 18232 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 222 अंकों की तेजी के साथ 43425 पर बंद हुआ. आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, फार्मा और आईटी इंडेक्स में तेजी रही.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. सेंसेक्स 126 अंकों के उछाल के साथ 61294 और निफ्टी 35 अंक मजबूत होकर 18232 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 222 अंकों की तेजी के साथ 43425 पर बंद हुआ. आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, फार्मा और आईटी इंडेक्स में तेजी रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एक्सिस बैंक और टाइटन में 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. इसके अलावा TCS, टेक महिंद्रा और सन फार्मा मजबूती के साथ बंद हुए. महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
आज सुबह कैसे खुला बाजार?
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिलने के कारण बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 92 अंकों की गिरावट के साथ 18163 पर, निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 61075 पर और बैंक निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 43151 पर खुला. मेटल और फार्मा इंडेक्स पर दबाव है, जबकि बैंक, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, SBI, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में तेजी है. सनफार्मा, HCL, रिलायंस जैसे शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है.
लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद
लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद#Nifty 35 अंक चढ़कर 18,232 पर बंद#Sensex 126 अंक चढ़कर 61,294 पर बंद#NiftyBank 222 अंक चढ़कर 43,425 पर बंद#MarketClosing | #MarketUpdate pic.twitter.com/sluOlzbbCl
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
सदाबहार सेठी साब...
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Indo Count और Maharashtra Seamless को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/EJewMPwCRt@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/lPtigadruE
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- PNC Infra
Positional Term- Chemplast Sanmar
Long Term- Blue Star@AnilSinghvi_
@SimiBhaumik #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/S23In0yroO— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- EIH
Positional Term- Jindal SAW
Long Term- KNR Constructions@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9 #StocksToBuy pic.twitter.com/2Fnj4kuF4m
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
NDTV में Adani Group ने ओपन ऑफर का भाव बढ़ाया
#BreakingNews#NDTV में #Adani ग्रुप ने ओपन ऑफर का भाव बढ़ाया
ओपन ऑफर के भाव पर ₹48.65/Sh अतिरिक्त देगी
पहले ओपन ऑफर का भाव ₹294/Sh था pic.twitter.com/d9xOXwBANY
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
IT शेयरों में कब बनेगा पैसा?
🌟IT और मेटल में क्या हो रहा है?
IT शेयरों में कब बनेगा पैसा?💸
🪙🏙️#GOLD और #RealEstate के लिए क्या है आउटलुक?
देखिए @MotilalOswalLtd के चेयरमैन & को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal) का EXCLUSIVE इंटरव्यू@Raamdeo @AnilSinghvi_ #MarketOutlook #StockMarket #Investment pic.twitter.com/1dXQX0whNs
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
क्या 80,000 तक जाएगी चांदी? पूरी डीटेल
⭐️चांदी ने चौंकाया!
चांदी में बाकी है बड़ी तेजी?🟩⬆️
₹80,000 तक जाएगी चांदी?
जीरे में तेजी के पीछे क्या है?
नेचुरल गैस में भारी गिरावट क्यों?⛽️🔻
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ...@MrituenjayZee #Commodities #GOLD #Silver https://t.co/QUovarUqAf
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
ऑनलाइन गेमिंग के लिए जारी किया Draft Notification, पूरी डीटेल
🎮सरकार ने #OnlineGaming के लिए जारी किया Draft Notification
🕹️क्या है ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में खास?
🎯क्या है ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की राय?
जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से
📺👉https://t.co/EJewMPwCRt@KushalGupta44 | #Games pic.twitter.com/2AigxaFTDI
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
'Bhasin Ke Haseen Shares'
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज IOC, Page Industries और Kotak Bank में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #StockMarket #StocksToBuy
📺👉https://t.co/EJewMPwCRt pic.twitter.com/uIqQSkVGug
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
आज Action Construction को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Action Construction को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/HaYCnSUmsj pic.twitter.com/VaEJNIwbhT
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023
Zomato का शेयर 3 फीसदी टूटा
Zomato का शेयर करीब 3 फीसदी फिसला और 57.30 रुपए तक फिसला गया. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 142.45 रुपए और न्यूनतम स्तर 40.60 रुपए है.
खबरों वाले शेयर
इसके अलावा IRCTC पर नजर रखें, क्योंकि अप्रैल-दिसंबर के बीच पैसेंजर सेगमेंट के रेवेन्यू में 71 फीसदी का उछाल आया है. ZEE Entertainment पर नजर रखें. मारुति पर नजर रखें, क्योंकि दिसंबर में कंपनी के ओवरऑल प्रोडक्शन में 16.5 फीसदी की गिरावट आई है. दिसंबर में महिंदार एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने 4650 करोड़ का लोन बांटा जो सालाना आधार पर 67 फीसदी अधिक है.
ऑनलाइन गेमिंग नियम को लेकर इन स्टॉक्स पर नजर
ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नियम बनाए जाएंगे. ड्रॉफ्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आज Nazara Tech, OnMobile Global, Zensar Tech जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. नया नियम फरवरी से जारी किया जा सकता है. अगले हफ्ते कंसल्टेंशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. Zomato में बड़े स्तर के अधिकारियों की विदाई का सिलसिला जारी है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Windfall Tax का किन स्टॉक्स पर रहेगा एक्शन
सरकार ने विंडफॉल टैक्स को बढ़ाने का फैसला किया है. घरेलू स्तर पर उत्पादित किए गए कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 1700 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. डीजल एक्सपोर्ट पर इसमें 1.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पहले प्रति लीटर डीजल निर्यात पर 5 रुपए की ड्यूटी लगती थी, जिसे बढ़ाकर अब 6.5 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल यानी ATF पर इसे 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है. अब यह 1.5 रुपए से बढ़कर 4.5 रुपए प्रति लीटर हो गया है. नई दर 3 जनवरी से लागू है. आज Reliance, Oil India, ONGC, GAIL जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. इन शेयरों पर दबाव है.
कच्चे तेल पर विंडफॉल गेन टैक्स ₹400 बढ़ा, ATF पर ₹3, डीजल पर ₹5 बढ़ी ड्यूटी
कच्चे तेल पर विंडफॉल गेन टैक्स ₹400 बढ़ा, ATF पर ₹3, डीजल पर ₹5 बढ़ी ड्यूटी#Oil | #Tax | #Rate pic.twitter.com/rTiH2Zdi2V
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2023