Stock Market Highlights: लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार, 61000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18127 पर पहुंचा
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. बाजार एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 241 अंक फिसलकर सेंसेक्स 60826 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18127 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 60826 पर और निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 18127 के स्तर पर बंद हुआ. आज की गिरावट में ऑटो, मेटल्स, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स का बड़ा योगदान रहा. आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस जैसे शेयरों में तेजी रही.
241 अंक गिरकर 60,826 पर बंद
#MarketUpdtaes | #Sensex 241 अंक गिरकर 60,826 पर बंद#Nifty 72 अंक गिरकर 18,127 पर बंद#NiftyBank 209 अंक गिरकर 42,409 #MarketClosing pic.twitter.com/QjpUqYLo0A
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
2022 में FPI की रिकॉर्ड बिकवाली
2022 में #FPI की रिकॉर्ड बिकवाली !
FPI की #Record बिकवाली की क्या वजह?#December में FPI को क्या आया पसंद?
जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/zZkJupJaYE @KushalGupta44 | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/fA3dZPserS
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
कोरोना क्राइसिस के बीच IMA की नई गाइडलाइन
#Corona संकट पर #IMA ने जारी की एडवाइजरी, कहा- सार्वजनिक जगहों पर #Mask लगाना जरूरी#COVID pic.twitter.com/f3WMlW7FHz
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
अंबरीश बलिगा ने इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- RITES Ltd
Positional Term-Vinati Organics Ltd
Long Term- TTK Prestige@ambareeshbaliga @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/hIgKORmuPE
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
मुदित गोयल ने इन 3 मिडकैप्स को चुना
मुदित गोयल ने शॉर्ट टर्म में CAMS, मीडियम टर्म में Aster DM Healthcare और लॉन्ग टर्म में Max Healthcare में निवेश की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- CAMS
Positional Term- Aster DM Healthcare
Long Term- Max Healthcare@AnilSinghvi_ | @MuditGoyal_ | #StockMarketindia #StockToBuy pic.twitter.com/hBpGxmEGKS
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
70' की चांदी, बाकी है आंधी?
✨'70' की चांदी, बाकी है आंधी?
कॉपर में ये क्या हो रहा है?
कॉपर की कम मांग फिर भी छलांग?⬆️
🪙55,000 के ऊपर टिकेगा सोना?
जीरे का अगला टार्गेट क्या?
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee #GOLD #Silver #Copper #Commodities https://t.co/Db7fQIpel2
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
Sula Vineyards 361 रुपए पर लिस्ट हुई
Sula Vineyards की प्रीमियम लिस्टिंग हुई. NSE पर यह 1.1 फीसदी प्रीमियम के साथ 361 रुपए पर लिस्ट हुई. इश्यू प्राइस 357 रुपए था. BSE पर यह 358 रुपए पर लिस्ट हुई.
#SulaVineyards की लिस्टिंग...
🔰BSE पर ₹358/Sh पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹357
🔰NSE पर ₹361/Sh पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹357
📺 #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/zZkJuq0e0E pic.twitter.com/LZAFBvkbbP
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
Jubilant Ingrevia में करें निवेश, जानें टारगेट
संदीप जैन ने आज Jubilant Ingrevia में निवेश की सलाह दी है. अगले 4-6 महीने के लिए इस स्टॉक में निवेश करना है. 535 रुपए पर यह स्टॉक है. 630-650 रुपए का टारगेट दिया गया है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज Jubilant Ingrevia को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
🎬#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/zZkJuq0e0E pic.twitter.com/M1GLg5p3dK
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
Sula Vineyards लिस्टिंग के बाद निवेशक क्या करें?
आज सुला विनयार्ड्स की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹357/शेयर
कैसी होगी लिस्टिंग-डिस्काउंट या प्रीमियम पर?
लिस्टिंग के बाद #investors क्या करें?#SulaVineyards की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय
👉https://t.co/gAPGoFJacH pic.twitter.com/40xBYipdz7
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
Ajanta Pharma में ब्लॉक डील
ब्लॉक डील के तहत अजंता फार्मा में 21.9 लाख शेयरों यानी 1.7 फीसदी इक्विटी ने हैंड ट्रांसफर किया है. इस समय यह शेयर मामूली तेजी के साथ 1175 रुपए के करीब है.
Inox Leisure ने नया मल्टीप्लेक्स खोला है
Inox Leisure को लेकर खबर है कि कंपनी नई दिल्ली और विजयवाड़ा में नया थियेटर शुरू करेगी. यह थियेटर 5 स्क्रीन और 216 सीट वाला होगा. बंधन बैंक को 8897 करोड़ के एनपीए पोर्टफोलियो के लिए बाइंडिंग बिड मिला है जिसकी वैल्यु 800 करोड़ के करीब है.
Ajanta Pharma में ब्लॉक डील हुई है
Ajanta Pharma को लेकर खबर है कि प्रमोटर्स इसमें अपनी 4.56 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इसकी वैल्यु 650 करोड़ के करीब होगी. इसका भाव प्रति शेयर 1113 रुपए होगा. एयरलाइन स्टॉक्स, मसलन स्पाइसजेट, इंटरग्लोब एविएशन , पर नजर रखें. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एयरपोर्ट्स पर अब विदेशी यात्रियों की रैंडम जांच शुरू होगी.
Sula Vineyards IPO की आज लिस्टिंग
Sula Vineyards IPO की आज लिस्टिंग होगी. सुबह के 10 बजे NSE, BSE पर इसकी लिस्टिंग होगी. 960 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर इश्यू प्राइस 340-357 रुपए फिक्स किया गया था. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, 1,88,30,372 शेयरों के लिए 4,38,36,912 शेयरों की बोली प्राप्त हुई. Precision Wires में बोनस इश्यू को लेकर आज एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है. KFin Technologies IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है. इसे 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. Elin Electronics IPO में आज निवेश का आखिरी मौका है. दूसरे दिन तक यह आईपीओ 95 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.
रॉ शुगर के दाम उछलकर 6 साल की ऊंचाई पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर के दाम उछलकर 6 साल की ऊंचाई पर...#Sugar #SugarStocks #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/zZkJuq0e0E pic.twitter.com/kpAHVnLTQu
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
SGX निफ्टी 100 अंक चढ़ा, 18350 के पास
SGX निफ्टी 100 अंक चढ़ा, 18350 के पास...
डाओ फ्यूचर्स 50 अंक मजबूत#SGXNIFTY #DowFutures #globalmarketnews pic.twitter.com/VRAkNYhhDB— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022