Stock Market Highlights: 104 अंकों की गिरावट के साथ 61702 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18385 पर, Axis Bank रिकॉर्ड हाई पर
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 104 अंक फिसलकर 61702 और निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 18385 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43416 अंकों पर फ्लैट रहा. आज एक्सिस बैंक का शेयर नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आज बिकवाली हावी रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक फिसला, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी से बाजार के सेंटिमेंट को थोड़ी मजबूती मिली. आखिरकार, सेंसेक्स 104 अंक फिसलकर 61702 और निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 18385 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 43416 अंकों पर फ्लैट रहा. डॉलर के मुकाबले रुपए में 6 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 82.75 के स्तर पर बंद हुआ. TCS, रिलायंस, एक्सिस बैंक में खरीदारी से बाजार के मूड में थोड़ा सुधार दिखा. एक्सिस बैंक का शेयर आज नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में बिकवाली रही.
निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद
निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद #Nifty 33 अंक गिरकर 18,388 पर बंद #Sensex 104 अंक गिरकर 61,702 पर बंद #NiftyBank 54 अंक गिरकर 43,359 पर बंद#MarketClosing pic.twitter.com/uUNLypP3DC
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
IT शेयरों में चौतरफा गिरावट
IT शेयरों में चौतरफा गिरावट#TechMahindra #Wipro #HCLTech और #Infosys लुढ़के
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/XnSyMZWwa7#ITStocks pic.twitter.com/a7VZrSOaQ9
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में आज किसे चुना?
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Techno Electric और Tamilnadu Petroproducts को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/YT3pRqzb6F pic.twitter.com/Ni6BmmxWfW
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
Axis Bank का शेयर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद Axis Bank का शेयर आज नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इस समय यह शेयर 945 रुपए के स्तर पर है. कारोबारे के दौरान यह 952.75 रुपए के स्तर तक पहुंचा था जो नया ऑल टाइम हाई है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 618 रुपए है. शेयरखान ने इसके लिए टारगेट 1140 रुपए का दिया है.
सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन मिडकैप पिक्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Dreamfolks Services
Positional Term- JK Paper
Long Term- Mazagaon Dock@SimiBhaumik @AnilSinghvi_ #StocksToBuy
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/E88lO5o0YN
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
आज खुला एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO
आज खुला एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO
कैसा है बिजनेस मॉडल?
क्षमता विस्तार को लेकर क्या है योजना?
आगे के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?#ElinElectronics के डायरेक्टर संजीव सेठिया से @AnilSinghvi_ की खास बातचीत pic.twitter.com/hp5MO8bIzU
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
सेंसेक्स में 650 अंकों से अधिक गिरावट
शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स में 650 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 61200 के नीचे ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में करीब 200 अंकों की गिरावट है और यह 18225 के स्तर पर है. बैंक निफ्टी में 300 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 43100 के नीचे आ फिसला. ऑटो, रियल्टी, आईटी, FMCG, रियल्टी समेत सभी इंडेक्स लाल निशान में हैं.
Dabur में 1079 करोड़ का शेयर खरीद-बिक्री
Dabur में 1.9 करोड़ शेयर की ब्लॉक डील हुई है. 1.06 फीसदी हिस्सेदारी का ट्रेड हुआ है. यह डील 571 रुपए प्रति शेयर के भाव से हुआ है. इसकी वैल्यु 1079 करोड़ रुपए है. इस डील के बाद डाबर में करीब 3 फीसदी की गिरावट है और यह 571 रुपए के स्तर पर है.
IRCTC में LIC ने अपनी हिस्सेदारी 2.27 फीसदी बढ़ाई
IRCTC को लेकर बड़ी खबर आ रही है. LIC ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 2.27 फीसदी बढ़ाई है. कंपनी में अब लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी बढ़कर 7.27 फीसदी हो गई है. एलआईसी ने 17 अक्टूबर से 16 दिसंबर के बीच ओपन मार्केट के जरिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Dabur, Hinduja Global पर रखें नजर
Sterlin & Wilson के प्रमोटर्स आज और कल OFS के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसके लिए फ्लोर प्राइसिंग 270 रुपए का तय किया गया है. Dabur में प्रमोटर्स ब्लॉक डील के लिए 800 करोड़ का शेयर बेचेंगे. Hinduja Global Solutions को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बोर्ड ने 60 लाख शेयर बायबैक करने की मंजूरी दी है. 1700 रुपए के हिसाब से शेयर बायबैक किया जाएगा जिसकी वैल्यु 1020 करोड़ रुपए होगी. यह स्टॉक इस समय 1402 रुपए के स्तर पर है.
IPO Updates
IPO अपडेट्स की बात करें तो Abans Holdings और Landmark Cars IPO का आज शेयर अलॉटमेंट है. इसके अलावा KFin Technologies का आज दूसरा दिन है. Elin Electronics IPO आज से खुल रहा है जो 22 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसका इश्यू प्राइस 234-247 रुपए का है. यह आईपीओ 475 करोड़ का है.
ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो नोमुरा ने JSW Steel को घटाने की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 570 रुपए का रखा है. अभी यह शेयर 750 रुपए के स्तर पर है. जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों में भारती एयरटेल के लिए होल्ड की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 855 रुपए का है. रिलायंस में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3100 रुपए का है. इस समय यह शेयर 2600 रुपए के स्तर पर है.
आज कौनसा खुलेगा IPO? जानिए खबरों के दम पर किन स्टॉक्स में रहेगा एक्शन
📍आज GHCL, BPCL और Shriram Transport Finance समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
आज कौनसा खुलेगा IPO?
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@deepdbhandari @ArmanNahar📺👉https://t.co/uKVgW8qFLL pic.twitter.com/Ag0T5OWetw
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
Hinduja Global करेगा शेयर बायबैक
Hinduja Global Solutions को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बोर्ड ने 60 लाख शेयर बायबैक करने की मंजूरी दी है. 1700 रुपए के हिसाब से शेयर बायबैक किया जाएगा जिसकी वैल्यु 1020 करोड़ रुपए होगी. यह स्टॉक इस समय 1402 रुपए के स्तर पर है.
मंदी के डर से टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट
US बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, मंदी के डर से #Tech सेक्टर पर दबाव
🔴Alphabet, Apple and Microsoft में 1% , Meta Platforms में 4%, Disney में 5% की गिरावट
💲Index @ 104.3, #CrudeOil @ $80
🪙#Gold #Silver में थोड़ी गिरावट@deepdbhandari @Nupurkunia pic.twitter.com/OGCtooPjMt
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022