Stock Market Highlights: लगातार चौथे दिन फिसला बाजार, 215 अंक लुढ़क कर सेंसेक्स 62410 पर, Nifty 18560 पर बंद
Stock Market Highlights: लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. आज रियल्टी, ऑटो इंडेक्स में गिरावट रही. रेपो रेट बढ़ने के कारण होम लोन, ऑटो लोन महंगा होगा जिसका असर देखने को मिला. निफ्टी 18560 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया. बाजार ना तो दुखी नजर आया और ना ही खुश दिख रहा है. सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 62410 पर बंद हुआ. निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18560 पर बंद हुआ. मीडिया, रियल्टी, आईटी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रेपो रेट बढ़ने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगा होगा. इसी के चलते इन सेक्टर्स में बिकवाली दिखी है.
रेपो रेट बढ़ने से रुपया मजबूत
सेंसेक्स के टॉप-30 में आठ शेयर तेजी के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एल एंड टी, एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. NTPC, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और रिलायंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रेपो रेट बढ़ने के बाद रुपए में आज मजबूती आई. डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे के उछाल के साथ 82.47 के स्तर पर बंद हुआ.
Siemens में जोरदार एक्शन?
क्यों आज #Siemens में जोरदार एक्शन?
क्या सीमेंस को ₹ 20000 Cr का मिलेगा बड़ा ऑर्डर?
कैसे पूरा होगा ऑर्डर?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष से #ShareMarket | #StockMarket pic.twitter.com/ZbCl83btX0
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
चौथे दिन फिसला शेयर बाजार
#MarketClosing | #Sensex 216 अंक गिरकर 62,411 पर बंद#Nifty 82 अंक गिरकर 18,560 पर बंद#NiftyBank 40 अंक गिरकर 43,098.70 पर बंद#MarketUpdates pic.twitter.com/etciJUW6BV
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
'Bhasin Ke Haseen Shares'
✨'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज ABB Fut,IndusInd Bank और Ashok Leyland में क्यों दी निवेश की सलाह?
देखिए यहां...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StocksToBuy#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/1l7UttLv34 pic.twitter.com/gukeUiA8CB
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
सदाबहार सेठी साब ने आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में AVT Natural Products और Ashoka Buildcon को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket @ZeeBusiness
LIVE👉#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/1l7UttM2SC pic.twitter.com/N6ZT33v9C9
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
ReKYC के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं
📢RBI Monetary Policy
🏦ReKYC के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं...
KYC को लेकर क्या हैं नियम सुनिए #ZeeBusiness के सवाल पर RBI गवर्नर का जवाब।@BrajeshKMZee @AnilSinghvi_ @DasShaktikanta @RBI #ShaktikantaDas #RBIPolicy #RBI #MonetaryPolicy pic.twitter.com/T0jSiB0qRC
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
भसीन के हसीन शेयर
✨'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Motors Fut, Bharati Airtel Fut और Samvardhana Motherson Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
देखिए यहां...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities #StocksToBuy#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/1l7Utu35UC pic.twitter.com/J9FxEeNATf
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
RBI मॉनेटरी पॉलिसी से बैंकिंग सेक्टर के लिए क्या है डायरेक्शन?
📢RBI Monetary Policy
RBI मॉनेटरी पॉलिसी से बैंकिंग सेक्टर के लिए क्या है डायरेक्शन?#RBIPolicy में बैंकिंग सेक्टर के लिए क्या पॉजिटिव?✨
जानिए RBI #MonetaryPolicy पर SBI के MD, अश्विनी कुमार तिवारी की राय...#RepoRate @TheOfficialSBI @ashwini_tewari @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/4b4JlvK3Wb
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
अब फेडरल रिजर्व (FOMC) की बैठक पर रहेगी नजर
रिजर्व बैंक के फैसले पर कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर लिमिटेड के CEO, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, लक्ष्मी अय्यर ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने 5-1 से रेपो रेट 35 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाने का फैसला किया है. बाजार को इसी तरह की बढ़ोतरी का अनुमान था. अभी भी रेपो रेट में कुछ बढ़ोतरी बाकी है. महंगाई को लेकर अभी भी चिंता बरकरार है. अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी. अब सारा ध्यान इस इवेंट पर होगा. बाजार पर ग्लोबल फैक्टर्स का असर हावी रहेगा.
RBI on Inflation: अगली चार तिमाही के लिए महंगाई का अनुमान
शक्तिकांत दास ने कहा कि दिसंबर तिमाही के लिए औसत महंगाई दर 6.6 फीसदी रहेगी. पुराना अनुमान 6.5 फीसदी था. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान 5.8 फीसदी से बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दिया गया है. अप्रैल-जून 2023 के लिए महंगाई के अनुमान को 5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी रखा गया है. गवर्नर दास ने कहा कि अगले 12 महीनों तक खुदरा महंगाई 4 फीसदी से ऊपर रहेगी.
CPI inflation forecast for October-December 2022 raised to 6.6% from 6.5%. CPI inflation forecast for January-March 2023 raised to 5.9% from 5.8%. CPI inflation forecast for April-June 2023 retained at 5.0%. CPI inflation is seen at 5.4% in July-September 2023: RBI Governor pic.twitter.com/yhbckMftWn
— ANI (@ANI) December 7, 2022
तीसरी और चौथी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान घटा
RBI ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ग्रोथ रेट 4.4 फीसदी रहेगा, जबकि चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में जीडीपी ग्रोथ रेट को घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया गया है.
Monetary Policy Committee meeting met on 5th,6th &7th Dec, based on an assessment of macroeconomic situation & its outlook, MPC decided by a majority of 5 members out of 6 to increase policy repo rate by 35 basis points to 6.25% with immediate effect: RBI Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/wX40cSfduV
— ANI (@ANI) December 7, 2022
ग्रोथ के बारे में क्या बोलें RBI गवर्नर शक्तिकांता दास?
📢RBI Monetary Policy
ग्रोथ के बारे में क्या बोलें RBI गवर्नर शक्तिकांता दास?
देखिए LIVE यहां👇https://t.co/B7VpQvnEcV
#ShaktikantaDas #RBI #MonetaryPolicy #RBIPolicy @DasShaktikanta @RBI #RepoRate @AnilSinghvi_ @Ajay_Bagga @MiraeAsset_IN @NirmalBang pic.twitter.com/sn3ecWz0um— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
महंगाई पर क्या बोलें गवर्नर शक्तिकांता दास?
📢RBI Monetary Policy
महंगाई पर क्या बोलें #RBI गवर्नर शक्तिकांता दास?#inflation की कितनी चिंता अभी बाकी?
देखिए LIVE👇https://t.co/B7VpQvnEcV
#ShaktikantaDas #MonetaryPolicy #RBIPolicy @DasShaktikanta @RBI #RepoRate @AnilSinghvi_ @Ajay_Bagga @MiraeAsset_IN @NirmalBang pic.twitter.com/j795oSd1Ud— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
GDP का अनुमान घटा, महंगाई दर 6.7 फीसदी पर बरकरार
मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रोथ के अनुमान को रिवाइज किया गया है. जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी किया गया. चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. ग्लोबल इकोनॉमी गंभीर संकट से जूझ रही है. इसका असर भारत पर भी है, लेकिन कम घातक है. IMF का अनुमान है कि इस साल एक तिहाई से ज्यादा इकोनॉमी में संकुचन आएगा.
Repo rate 35 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया गया
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में फिर से 35 बेसिस प्वाइंट् की बढ़ोतरी का फैसला किया. इसके साथ ही अब रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच गया. सेंसेक्स में इस समय 100 अंकों से ज्यादा का उछाल है. निफ्टी 18650 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
📢RBI Monetary Policy
✨ब्याज दरों में 0.35% की बढ़ोतरी- RBI गवर्नर शक्तिकांता
देखिए LIVE यहां👇https://t.co/B7VpQvnEcV
#ShaktikantaDas #RBI #MonetaryPolicy #RBIPolicy @DasShaktikanta @RBI #RepoRate @AnilSinghvi_ @Ajay_Bagga @MiraeAsset_IN @NirmalBang pic.twitter.com/wcCCvtKWRq— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
जैन सा'ब के GEMS ...
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज RPG Life को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/hMhBtcws1D pic.twitter.com/pzQhZgJr0W
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022