Stock Market Closing: दो दिनों की गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 60950 पर बंद
Stock Market Closing: दो दिनों की गिरावट पर विराम लगा और आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 114 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60950 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 75 अंकों के उछाल के साथ 18127 के स्तर पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Closing: आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 114 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 60950 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 75 अंकों के उछाल के साथ 18127 के स्तर पर बंद हुआ. आज मेटल्स में शानदार तेजी दर्ज की गई और मेटल इंडेक्स 4.21 फीसदी उछला. अडाणी एंटरप्राइजेज और वेदांता लिमिटेड 6.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, JSW स्टील और अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप-5 गेनर्स रहे. हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डी, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डिवी लैब्स के शेयर टॉप-5 लूजर्स रहे.
Escorts Kubota ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. नेट प्रॉफिट 176.7 करोड़ से घटकर 87.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू 12.2 फीसदी के उछाल के साथ 1883.5 करोड़ रहा. EBITDA 32.6 फीसदी की गिरावट के साथ 152.7 करोड़ रहा. मार्जिन 13.5 फीसदी से घटकर 8.1 फीसदी रहा. कंपनी ने वन टाइम 72.7 करोड़ का नुकसान बताया है.
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट के KPR Mill और Kalyan Jewellers को चुना है. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 585 रुपए का रखना है, जबकि स्टॉपलॉस 540 का मेंटेन करना है. कल्याण ज्वैलर्स के लिए 112-115 का टार्गेट रखा गया था. 99 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह शेयर 105 रुपए के स्तर पर है.
इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स ने शुक्रवार को बताया कि उसे 2,277 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें, भारत में 1,497 करोड़ रुपए की जल परियोजनाओं और 780 करोड़ रुपए की बीएंडएफ (बिल्डिंग एवं कारखाना) परियोजनाओं के ऑर्डर शामिल हैं. कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर एस के त्रिपाठी ने कहा, ‘‘जल क्षेत्र के नए ऑर्डर इस कारोबार में हमारे नेतृत्व एवं क्षमताओं को मजबूत करने में मददगार होंगे.’’
GAIL India ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 47.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1537 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 2.4 फीसदी की तेजी आई है और यह 38479 करोड़ रहा. EBITDA में 59.4 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1765 करोड़ रहा. मार्जिन में 7 फीसदी की गिरावट आई है और यह घटकर 4.6 फीसदी पर आ गया है.
Cipla ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10.9 फीसदी का उछाल आया है और यह 789 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 5.6 फीसदी की तेजी आई है और यह 5829 करोड़ रहा. EBITDA में 6.3 फीसदी की तेजी आई है और यह 1303 करोड़ रहा है. मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 22.3 फीसदी रहा है.
IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने आज HDFC Life, Can Fin Homes और IndusInd Bank में निवेश की सलाह दी है. एचडीएफसी लाइफ के लिए टार्गेट प्राइस 600 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 540 रुपए के स्तर पर है और 525 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इंडसइंड बैंक के लिए 1250 रुपए का टार्गेट दिया गया है. 1153 रुपए के स्तर पर यह शेयर है और 1120 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. कैनफिन होम्स के लिए टार्गेट प्राइस 615 रुपए का रखा गया है. 517 रुपए के स्तर पर यह शेयर है और 495 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HDFC Life, Can Fin Homes और IndusInd Bank में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/Ryx6Qm3H5q
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2022
नॉन- बैंकिंग लेंडर फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने अपने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 450-474 रुपए तय किया है. यह आईपीओ 1960 करोड़ का होगा. यह आईपीओ अगले हफ्ते 9-11 नवंबर के बीच खुलेगा. एंकर निवेशकों के लए यह 7 नवंबर को खुलेगा. इस एनबीएफसी को TPG, मैट्रिक्स पार्टनर और नॉर्वेस्ट वेंचर, सिकोया कैपिटल और KKR की बैकिंग है.
Safari Industries का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 25.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू 66.9 फीसदी की तेजी के साथ 314.8 करोड़ रहा. EBITDA सालाना आधार पर 18.1 करोड़ से बढ़कर 41.8 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 9.6 फीसदी से बढ़कर 13.3 फीसदी रहा.
Poly Medicure ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 14 फीसदी उछाल के सात 43.5 करोड़ रहा. रेवेन्यू 23 फीसदी उछाल के सात 274 करोड़ रहा. EBITDA 26.9 फीसदी उछाल के साथ 64.6 करोड़ रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 22.8 फीसदी से सुधर कर 23.5 फीसदी रहा.
Bikaji Foods IPO फुली सब्सक्राइब्ड हो गया है. यह आईपीओ 3 नवंबर को खुला था और 7 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन चलेगा. यह आईपीओ 881 करोड़ का है. इश्यू प्राइस 285-300 रुपए का रखा गया है.
✨IPO मार्केट में एक्शन, मार्केट में तीन IPO
🟩दूसरे दिन BIKAJI फूड्स पूरा भरा
ग्लोबल हेल्थ IPO का दूसरा दिन
फ्यूजन माइक्रो इश्यू का अखिरी दिन
✅जानिए #BIKAJIFoods और #GlobalHealth IPO पर @AnilSinghvi_ की राय @ArmanNahar @VarunDubey85 #globalhealthipo #bikajiipo #IPOAlert pic.twitter.com/ipZAWl0zKD
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2022
कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (KPTL) को 1,200 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. ऊर्जा एवं अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी केपीटीएल ने एक बयान में यह जानकारी दी. केपीटीएल ने बताया कि उसे और उसकी इंटरनेशनल सब्सिडियरी को 1290 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण एवं वितरण (टी एंड डी) व्यवसाय के लिए हैं. इनमें तेल एवं गैस के ऑर्डर, रेलवे के ऑर्डर शामिल हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक 6,890 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं. इस स्टॉक में 1.25 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 472 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
Chemplast Sanmar ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 74.5 फीसदी की गिरावट के साथ 38.5 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 28.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1194 करोड़ रहा है. EBITDA में 71.6 फीसदी की गिरावट आई है और यह 346 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 20.7 फीसदी से घटकर महज 8.7 फीसदी रह गया है.
Gillette ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में 5.9 फीसदी की तेजी आई है और यह 86.8 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 8.1 फीसदी के उछाल के सात 620 करोड़ रहा है. EBITDA में 8.6 फीसदी की तेजी आई है और यह 135.8 करोड़ रहा है. मार्जिन 21.8 फीसदी से बढ़कर 21.9 फीसदी रहा है. इस समय Gillette India का शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के सात 5174 रुपए का है.
रिजल्ट के बाद Raymond के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. आज यह शेयर 52 सप्ताह के नए स्तर पर पहुंच गया. सुबह के 11.15 बजे यह शेयर 1279 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज कारोबार के दौरान यह 1329 रुपए के स्तर पर पहुंचा था जो 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है. सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नेट सेल्स में 39.77 फीसदी का उछाल आया है और यह 2168 करोड़ रहा है. नेट प्रॉफिट 198 फीसदी के उछाल के साथ 158 करोड़ रहा है. EBITDA सालाना आधार पर 68 फीसदी उछाल के साथ 357 करोड़ रहा है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS सालाना आधार पर 8 रुपए से बढ़कर 23.86 रुपए पर पहुंच गया है.
रिजल्ट के बाद Amara Raja Batteries के शेयर में बंपर तेजी है. सुबह के 10.17 बजे यह शेयर 10.25 फीसदी की तेजी के साथ 573 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.