Stock Market Closed: लाल निशान के साथ बाजार बंद, 200 से ज्यादा अंक टूटा Sensex, 18800 के नीचे Nifty
Stock Market Live Updates: ग्
live Updates
Stock Market Highlightes: भारतीय शेयर बाजारों ने शुरुआत तो हरे निशान के साथ की थी लेकिन क्लोजिंग लाल निशान के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान यानी कि बिकवाली के साथ बंद हुए. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार ने भले ही हरे निशान के साथ शुरुआत की थी लेकिन बाद में बाजार में गिरावट बढ़ गई और बाजार ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग की. सेंसेक्स में 216.28 अंक यानी कि 0.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 63,168.30 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 70.75 अंक यानी कि 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और ये इंडेक्स 18,755.25 के लेवल पर बंद हुआ.
Top Losers
- Indo Count Ind -5.50%
- Nucleus Software 5.20%
- Mrs Bectors Food -4.70%
- One 97 -3.30%
Top Gainers
- ASM Tech +20%
- HPL Electric & Power +16%
- DCX System +11%
- CreditAcess Grameen +7.40%
Nifty Losers
- Adani Ent -4.40%
- Kotak Bank -1.80%
- Hero Moto -1.75%
- Power Grid -1.50%
Nifty Gainers
- HDFC life +2.70%
- Bajaj Finance +2.50%
- Bajaj Finserv +2.20%
- TECH Mahindra +1.50%
बनाएं आखिरी डेढ़ घंटे में कमाई की स्ट्रैटेजी
🎬📊बनाएं आखिरी डेढ़ घंटे में कमाई की स्ट्रैटेजी #FinalTrade में #AnilSinghvi और बाजार के दिग्गजों के साथ..#StockMarketindia | #StockToFocus | #StockInNews @deepdbhandari @AnilSinghvi_ https://t.co/BQztgGJuvJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2023
Grasim पर अपडेट
कंपनी ने Lubrizol के साथ किए करार पर अपडेट जारी किया
1 Lk मीट्रिक टन CPVC राल के प्रोडक्शन, सप्लाई के करार पर अपडेट
CPVC: Chlorinated Polyvinyl Chloride
गुजरात प्लांट में पहले चरण का कामकाज इसी साल शुरू होगा
30 अक्टूबर 2020 को किया था करार का ऐलान
प्लांट का पहला चरण साल 2022 में शुरू होना था
कोरोना के चलते शुरू नहीं हो पाया था प्रोजेक्ट
Lupin ने लॉन्च की नई दवा
अमेरिका में नई दवा लॉन्च की
अमेरिका में Thiamine hydrochloride इंजेक्शन लॉन्च
अमेरिका में दवा का सालाना $3.5 Cr का कारोबार
Thiamine is used to treat beriberi
Coal India OFS
OFS के जरिए कर्मचारियों को 92.4 Lk शेयर बेचेगी.
₹226.10/Sh पर कर्मचारियों को 92.4 Lk शेयर बेचेगी.
कर्मचारियों के लिए OFS 21 से 23 जून तक खुला रहेगा.
BLOCK DEAL
Shriram Finance Ltd
प्री-ओपन में 2.6% इक्विटी का सौदा
प्री-ओपन में 99.2 Lk शेयरों के कई सौदे
Samvardhana Motherson Intl
10.4 Lk शेयरों के कई सौदे
HDFC
10.1 Lk शेयरों के कई सौदे
LT टॉप गेनर
मणप्पुरम फाइनेंस के लिए राहत की खबर
केरल HC में प्रोमोटर के खिलाफ FIR खारिज हुई. प्रोमोटर और CEO VP नंदकुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द की गई. ED के जब्त किए गए शेयरों पर कोई सफाई नहीं आई है.
⚡️मणप्पुरम फाइनेंस के लिए राहत की खबर
केरल HC में प्रोमोटर के खिलाफ FIR खारिज📜
- प्रोमोटर और CEO VP नंदकुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द की गई
- ED के जब्त किए गए शेयरों पर कोई सफाई नहीं#ManappuramFinance #VPNandakumar @AnilSinghvi_ @VarunDubey85 pic.twitter.com/deSiBjWCFg
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2023
Anil Singhvi ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
Stock of The Day ⚡️#AnilSinghvi ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स? देखिए इस विडियों में... #StockOftheDay #StockstoSell #StocksToBuy pic.twitter.com/QHS6uZM07b
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2023
आज Automotive Axles Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Automotive Axles Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy #Investment
📺Zee Business LIVE- https://t.co/guZpsLWw9B pic.twitter.com/JSyirXXVDI
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2023
निफ्टी के टॉप लूजर्स
IndusInd Bank, Hero MotoCorp, NTPC, HUL और HDFC Life
Nifty 50 के टॉप गेनर्स
Dr Reddy's Labs, Apollo Hospitals, Bajaj Finserv, Eicher Motors और Hindalco