Share Market Highlights: एक महीने के निचले स्तर पर बाजार, सेंसेक्स 635 अंक फिसला, Nifty 18199 पर बंद
Share Market Highlights: शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली रही. सेंसेक्स में 1.03 फीसदी यानी 635 अंक की गिरावट रही. निफ्टी 18199 पर बंद हुआ. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में बंपर तेजी रही.
live Updates
Share Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 61067 पर और निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 18199 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 741 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 42617 पर बंद हुआ. मिडकैप में 1.58 फीसदी की भारी गिरावट रही. शेयर बाजार एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. गिरावट के बावजूद फार्मा, हेल्थकेयर और IT इंडेक्स में शानदारी मजबूती दिखी. फार्मा इंडेक्स में 2.39 फीसदी, हेल्थकेयर में 2.67 फीसदी और आईटी में 0.53 फीसदी की तेजी रही. सनफार्मा, HCL, TCS, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
सेंसेक्स, निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर बंद
सेंसेक्स, निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर
बंद#Sensex 635 अंक गिरकर 61,067 पर बंद#Nifty 186 अंक गिरकर 18,199 पर बंद#NiftyBank 742 अंक गिरकर 42,618 पर बंद#MarketClosing pic.twitter.com/9wJuoTffgW— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
जनवरी से नौकरियां ही नौकरियां!
#January से नौकरियां ही नौकरियां !#ServiceSector में नई #Jobs पर #TeamLease का सर्वे
जनवरी-मार्च तिमाही में खुलेंगी भर्तियां
जानिए और क्या है खास इस सर्वे में? वरुण दुबे से @VarunDubey85 #vacancies #JobOpportunity
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/NRMljn32Wa pic.twitter.com/7Hwhk7Uz13
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
फार्मा और हेल्थकेयर में बंपर तेजी
शेयर बाजार में गिरावट है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स में बंपर तेजी है. निफ्टी फार्मा में 2.26 फीसदी और हेल्थकेयर में 2.45 फीसदी की तेजी है.
हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन मिडकैप्स
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- JMC Projects
Positional Term- Techno Electric
Long Term- Varroc Engineering@21Himanshugupta @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/vesgxAwiib
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
Uco Bank में 9% से ज्यादा का उछाल
Uco Bank में ब्लॉक डील के तहत 57.5 लाख शेयरों की डील हुई है. इस शेयर में आज 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इस समय यह शेयर 34 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में यह शेयर 83 फीसदी तक उछल चुका है.
Stocks to buy in 2023: KNR Constructions के लिए क्या है TGT?
MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने साल 2023 के लिए KNR Constructions में खरीद की सलाह दी है. अगले दो साल के लिए कंपनी का मार्जिन मजबूत रहने का अनुमान है. इस समय यह शेयर 268 रुपए के स्तर पर है. अगले साल का टारगेट 350 रुपए का है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸MOFSL के सिद्धार्थ खेमका का पसंदीदा शेयर KNR Constructions...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #NewYear2023 #Investment @AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @sidd_khemka pic.twitter.com/dyVhzOUsfj
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
Elin Electronics IPO में निवेश करें या छोड़ दें? अनिल सिंघवी से जानिए
📌#IPOAlert | कल खुला एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO, प्राइस बैंड ₹234-247/शेयर
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स में क्या है खास?#investors से क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?#ElinElectronics के IPO पर @AnilSinghvi_ की राय
📺👉https://t.co/NRMljn32Wa pic.twitter.com/L4OuyHsTHm
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
PLI Scheme Updates: पहली विदेशी कंपनी को मिला इसका लाभ
पहली बार किसी विदेशी कंपनी Foxconn को PLI Scheme की मंजूरी मिली है. Dixon Technologies की सब्सिडियरी को भी PLI का लाभ मिलेगा. मोबाइल फोन बनाने के लिए इंसेंटिव की मंजूरी. सरकार ने फॉक्सकॉन को 357 करोड़ के इंसेंटिव का ऐलान किया है.
📱पहली बार किसी विदेशी कंपनी #Foxconn को PLI की मंजूरी,
Dixon Technologies की सब्सिडियरी को भी PLI#PLI पाने की योग्यता क्या?
मोबाइल फोन बनाने के लिए इंसेंटिव की मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल्स @Nupurkunia से.. #StockMarket #StocksInFocus
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/NRMljn32Wa pic.twitter.com/ifcs0JykEx
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
सस्ते रबड़ से टायर कंपनियों को होगा मोटा मुनाफा
टायर कंपनियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. टायर के लिए 50 फीसदी कच्चा माल सिर्फ और सिर्फ रबड़ होता है. रबड़ी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे टायर कंपनियों के मार्जिन में सुधार होगा. इंटरनेशनल मार्केट में रबड़ी की कीमत जुलाई से अब तक 20 फीसदी फिसल चुकी है. बीते 10 दिनों में यह 7 फीसदी लुढ़का है. ऐसे में वो टायर कंपनियां जिनके लिए 50 फीसदी कॉस्टिंग रबड़ी की होती है, उनके लिए यह बड़ी राहत है.
🛞 टायर कंपनियों के लिए 'GOOD NEWS'
क्यों टायर शेयरों में दिखेगा एक्शन?💹
✨क्या है टायर कंपनियों के लिए बड़ी राहत?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से...#TyreStocks #StockMarket @ArmanNahar @AnilSinghvi_
📺👉https://t.co/NRMljn32Wa pic.twitter.com/P7XK4jLkfL
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
D-link India के लिए एक्सपर्ट ने क्या दिया TGT
संदीप जैन ने आज D-link India में निवेश की सलाह दी है. यह स्टॉक वर्तमान में 255 रुपए के स्तर पर है. अगले 4-6 महीने के लिए निवेश करना है. उनका अनुमान है कि इसमें वर्तमान स्तर के मुकाबले 13-15 फीसदी तक की तेजी आएगी. जानिए उन्होंने क्या टारगेट दिया है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज D-link India को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/o5CIzAjjZp pic.twitter.com/mZ7xONsxIH
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
City Union Bank 8% तक फिसला
आज सिटी यूनियन बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. बैंक में 259 करोड़ के NPA के डायवर्जन का पता चला है. रिजर्व बैंक की जांच में इसका खुलासा हुआ है. इस स्टॉक में 8 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है और यह 172 रुपए तक आ फिसला है.
December में कैसा रहा है अबतक का ट्रेंड?
मौजूदा समय में पक्की कमाई का मौका?#December के आखिरी हफ्ते में क्यों जरूर खरीदें Index?
कितना मिल सकता है Return?
December में कैसा रहा है अबतक का ट्रेंड?
Traders और Investors जरूर देखिए अनिल सिंघवी का ये वीडियो
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/NRMljn32Wa pic.twitter.com/JMjqiN93SD
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
Jubiliant Food, Hero Motocorp पर बनाकर रखें नजर
Jubiliant Food पर नजर बनाकर रखें. देश के 14 शहरों में कंपनी ने 20 मिनट में पिज्जा डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की है. Hero Motocorp ने एक नई बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है. Shyam Metalics ने मित्तल कॉर्प में अधिग्रण की प्रक्रिया पूरी की है. City Union Bank के खिलाफ रिजर्व बैंक ने NPA डायवर्जन की जांच की है. Sudarshan Chemicals में बल्क डील हुई है. Norges Bank ने 7.03 लाख शेयर 377 रुपए के भाव पर बेचे हैं.
IPO में क्या है आज का अपडेट
IPO अपडेट्स की बात करें तो KFin Technologies IPO में दूसरे दिन 0.70 गुना सब्सक्रिप्शन भरा है. आज इसमें निवेश का आखिरी मौका है. Elin Electronics IPO का आज दूसरा दिन है. पहले दिन इसका 37 फीसदी हिस्सा भरा है. इसमें कल तक निवेश का मौका है.
Paytm में आज से बायबैक शुरू
Paytm का आज से शेयर बायबैक शुरू होगा. 810 रुपए की दर से यह बायबैक किया जाएगा. Sheela Foam में बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर आज एक्स-डेट है.