Share Market Highlights: 389 अंक फिसल कर 62181 पर बंद हुआ सेंसेक्स, Nifty 18496 पर पहुंचा, HCL 6% टूटा
Share Market Highlights: सेंसेक्स 389 अंकों की गिरावट के साथ 62181 के स्तर पर और निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ 18496 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. आज IT शेयरों में भारी बिकवाली दिखी.
live Updates
Share Market Highlights: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 389 अंकों की गिरावट के साथ 62181 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 600 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 62 हजार के नीचे भी फिसला. Nifty 112 अंकों की गिरावट के साथ 18496 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 18410 के स्तर तक फिसला. बैंक निफ्टी 43633 के नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43800 के पार पहली बार 43848 अंकों तक पहुंचा. रुपए में 15 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 82.27 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को यह 82.42 के स्तर पर बंद हुआ था.
IT शेयरों में भारी बिकवाली
आज की गिरावट में IT, मेटल्स, PSU बैंक और ऑयल एंड गैस का सबसे ज्यादा योगदान रहा. निफ्टी आईटी इंडेक्स में तो 3.14 फीसदी की बड़ी गिरावट आई. आज HCL टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, TCS और रिलायंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
कौनसे स्टॉक्स F&O बैन में बने रहेंगे?
✨F&O बैन से बेनिफिट...
कौनसे स्टॉक्स F&O बैन में बने रहेंगे?
कौनसे स्टॉक्स 'EXIT'ले पाएंगे?
कौनसे स्टॉक्स कर पाएंगे नई एंट्री?
जानिए F&O बैन से बेनिफिट में आशीष चतुर्वेदी से...@AnilSinghvi_ | #FnO pic.twitter.com/fnkVYLz2ef
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार
#MarketClosing | दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार#Sensex करीब 400 अंक लुढ़का #Nifty 18,500 के पास बंद #MarketUpdate pic.twitter.com/Xf9USm4iEF
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
क्रेडिट सुईस की IT शेयरों पर रिपोर्ट, जानिए निवेशकों को क्या है सलाह
📰क्रेडिट सुईस की IT शेयरों पर रिपोर्ट#ITSectors को लेकर CS क्यों चिंतित?
IT शेयरों पर क्या है CS का नजरिया?
IT शेयरों को लेकर क्रेडिट सुईस की जारी रिपोर्ट में क्या है खास
जानिए कुशल गुप्ता से...#CreditSuisse | #ITShares | @KushalGupta44 pic.twitter.com/CPU67TQQZq— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
मिडकैप्स में इन 3 स्टॉक्स को एक्सपर्ट ने चुना
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sundram Fasteners Limited
Positional Term- Clean Science
Long Term- Piramal Pharma@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StocksToBuy pic.twitter.com/a85nVxBLns
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
HCL Share Price: 7 परसेंट तक टूटा यह स्टॉक
शेयर बाजार में 450 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 62 हजार के स्तर तक फिसल गया था, जबकि निफ्टी 18500 के नीचे आ गया है. बैंक निफ्टी 43500 के ऊपर फ्लैट है. HCL टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो के शेयरों में गिरावट है. एचसीएल का स्टॉक तक 7 फीसदी तक फिसल गया है.
क्या ₹75000 तक जाएगी चांदी?
✨चांदी पर बड़ा पोल
₹75,000 तक जाएगी चांदी?⬆️
चांदी पर क्या है ब्रोकर्स की राय
🪙आज और महंगा सोना?
क्रूड में अब क्या करें?🛢️
🟢कॉपर में बढ़ेगी तेजी?
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee
#Commodity #Commodities https://t.co/KiFKdrwrII— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
संजीव भसीन ने किस स्टॉक में दी खरीद की सलाह, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
✨IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Canfin Homes Fut, GAIL Fut और Samvardhana Motherson Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
जानिए टार्गेट्स और स्टॉपलॉस...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/e3khaSxv7c pic.twitter.com/6xqtZsvlqE
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
HCL टेक: कैसा हो सकता है असर?
✨HCL टेक: US इन्वेस्टर डे की बड़ी बातें...
HCL टेक: US इन्वेस्टर डे में क्या हुआ❓
HCL टेक: कैसा हो सकता है असर?
जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से...#HCLTech #USInvestorDay #StockMarket @KushalGupta44 @AnilSinghvi_
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/e3khaSxv7c pic.twitter.com/NyYXqfihkq
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
HCL का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा फिसला
आईटी शेयरों में आज जबरदस्त बिकवाली दिख रही है. HCL में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. कंपनी ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कंपनी कैश क्रेडिट रेवेन्यू ग्रोथ निचले स्तरों पर रहेगा. इस समय यह शेयर 1042 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में यह स्टॉक 8 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है.
आज Andhra Paper Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
💎जैन सा'ब के GEMS ...
आज Andhra Paper Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/e3khaSxv7c pic.twitter.com/sGrXHl6MMZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
$60-70 तक आ सकता है कच्चा तेल?
#EditorsTake#DowJones के लिए क्या है नई सपोर्ट रेंज?#CrudeOil में हो रही गिरावट से कितनी राहत?
$60-70 तक आ सकता है कच्चा तेल?🛢️
महंगाई से मिलेगी राहत?🛒
जानिए @AnilSinghvi_ से...#inflation #StocksToBuy #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/u8VIU0cDwi pic.twitter.com/qKvO7EEA4B
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
Paytm क्यों बायबैक लाने की तैयारी में?
📌#Paytm के निवेशक जरूर देखें #AnilSinghvi का ये वीडियो
Paytm क्यों बायबैक लाने की तैयारी में?
Paytm के #Buyback लाने की क्या है असली वजह?✅
🔴क्या Paytm में बन गया है Bottom?
बायबैक की खबर के दमपर कितना बढ़ेगा Paytm शेयर?⬆️
न्यू एज कंपनियों में अब क्या करें?#PaytmBuyback pic.twitter.com/9M3Imbl8Zv
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
Paytm कर रहा शेयर बायबैक पर विचार
चर्चा में इस समय Paytm का शेयर है. 13 दिसंबर को बोर्ड की अहम बैठक है, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जा सकता है. HUL पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि कंपनी हेल्थ और वेलबीइंग सेगमेंट में उतरने वाली है. कंपनी ने Zywie Ventures में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. यह डील दो चरणों में पूरा होगी. इसके अलावा कंपनी ने न्यूट्रीशनललैब कंपनी में भी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है.
Bajaj Consumer शेयर बायबैक पर विचार
Bajaj Consumer की बोर्ड बैठक है. इस बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा. आज V-Guard इंडस्ट्रीज की तरफ से बड़ा ऐलान संभव है. Astra Micro प्रोडक्ट्स की बोर्ड बैठक है, जिसमें 400 करोड़ का फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा Som Distilleries और Vip Clothing भी फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगा. ग्लोबल इवेंट की बात करें अमेरिका में दिसंबर महीने का कंज्यूमर सेंटिमेंट का डेटा आने वाला है. इसके अलावा नंवबर महीने के लिए PPI का भी डेटा सामने आएगा.
हमारे बाजार में कल क्यों हुई तेजी?
हमारे बाजार में कल क्यों हुई तेजी?🟢
RBI Monetary Policy के बाद #BankNifty में क्यों रिकवरी?
बैंक निफ्टी अभी कितना मजबूत?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#RBICreditPolicy #RepoRate #ShaktikantaDas
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/u8VIU0cDwi pic.twitter.com/kVOn2qCNDt
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022