₹3400 तक जाएगा ये हैवीवेट शेयर, खरीदारी की सलाह; 1 साल में 48% की शानदार तेजी
Heavyweight Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने एलएंडटी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. मंगलवार (28 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में स्टॉक में सपाट करोबार शुरू हुआ.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Heavyweight Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई हैवीवेट शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें एक स्टॉक लॉसर्न एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने एलएंडटी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. मंगलवार (28 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में स्टॉक में सपाट करोबार शुरू हुआ. ब्रोकरेज का मानना है कि भारत के कैपेक्स अपसाइकिल का असर कंपनी की ग्रोथ पर देखने को मिलेगा.
Larsen & Toubro: ₹3400 है नया टारगेट
जेफरीज ने लॉर्सन एंड टुब्रो के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3400 का टारगेट रखा है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3054 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 11-12 फीसदी का शानदार रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह हैवीवेट शेयर करीब 48 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि बीते 6 महीने का रिटर्न 35 फीसदी से ज्यादा रहा है. BSE पर लॉर्सन एंड टुब्रो 4:28 लाख करोड़ है. स्टॉक ने बीते 17 नवंबर को 3,117.55 पर नया 52 वीक हाई बनाया.
Larsen & Toubro: क्या है ब्रोकरेज की राय
जेफरीज का कहना है कि भारत के कैपेक्स अपसाइकिल का पॉजिटिव असर होगा. L&T की YTD परफॉर्मेंस निफ्टी से करीब 35 फीसदी ज्यादा रही. यानी शेयर ने आउटपरफॉम किया है. डिफेंस बिजनेस को लेकर चिंताएं स्टॉक पर देखने को मिल सकती है. कंपनी मैनेजमेंट डिफेंस एक्सपोजर को लेकर ESG एजेंसियों के साथ लगातार सक्रिय चर्चा कर रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:02 AM IST