Mazagon Dock और L&T के लिए बड़ी खबर, ₹40000 करोड़ का मिल सकता है बड़ा ऑर्डर
Mazagon Dock और Larsen and Toubro के लिए गुड न्यूज है. इस साल के अंत तक कंपनी को 40000 करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर सबमरीन बनाने के लिए मिल सकता है.
डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण पर सरकार का फोकस है. इसका फायदा इस सेक्टर की कंपनियों को भी मिल रहा है. Defence Stocks ने पिछले कुछ समय में जोरदार प्रदर्शन किया है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक Mazagon Dock और L&T को करीब 40000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है. मझगांव डॉक का शेयर 2 फीसद की तेजी के साथ 1897 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Larsen and Toubro का शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 3600 रुपए पर बंद हुआ.
6 सबमरीन को डेवलप करेगी सरकार
Project 75i के तहत भारत सरकार का लक्ष्य फॉरन एंड डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर्स की मदद से इंडियन नेवी के लिए एडवांस एंड हाइटेक सबमरीन बनाने की है. यह सरकार का मेगा प्लान है. इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार 6 सबमरीन डेवलप करना चाहती है जो Scorpene class से ज्यादा बड़ा, विध्वंसक और एडवांस्ड होगा. सबमरीन डेवलपमेंट के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और L&T डिफेंस ने बिड लगाया था.
⚡️#ZBizExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2024
🔸 Mazagon Dock और L&T के लिए बड़ी खबर
🔸स्पेन का भारतीय नौसेना को S-80 सबमरीन के एडवांस AIP सिस्टम टेस्ट का प्रस्ताव
🔸जर्मन सबमरीन की AIP सिस्टम टेस्ट करने पहुंची भारतीय नौसेना
🔸जर्मनी की TKMS के साथ Mazagon Dock का करार, स्पेन की Navantia के साथ L&T का… pic.twitter.com/dAAGH4ZUJB
AIP टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग करेगी भारतीय सेना
जैसा कि बताया गया है ये सबमरीन एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. AIP एक ऐसी ही एडवांस टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी के लिए Mazagon Dock ने जर्मनी की कंपनी TKMS (ThyssenKrupp Marine Systems) के साथ करार किया था. वहीं, L&T डिफेंस ने स्पेन की शिपब्लिडंग कंपनी Navantia के साथ करार किया था. दोनों विदेशी कंपनियों ने भारतीय सेना को AIP टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के लिए बुलाया है.
इस साल के अंत तक ऑर्डर संभव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
माना जा रहा है कि डिफेंस मिनिस्ट्री 2024 के अंत तक इस डील को फाइनल कर लेगी. इंडिनय नेवी जर्मनी और स्पेन दोनों देश जाकर टेक्नोलॉजी टेस्टिंग करेगी. इसके बाद किसी एक कंपनी को यह ऑर्डर दिया जा सकता है जो करीब 40000 करोड़ रुपए का होगा.
04:10 PM IST