₹500 के स्टॉक पर 250 रुपए से ज्यादा कमाई का मौका, Domino's पिज्जा बेचती है यह कंपनी
Domino's पिज्जा बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स में निवेश कर मोटी कमाई की जा सकती है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का अनुमान है कि वर्तमान स्तर से इस स्टॉक में 250 रुपए से ज्यादा का उछाल आ सकता है.
Domino's पिज्जा बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) में कमाई का सही मौका है. हाल ही में डोमिनो ने 20 जोन में 20 मिनट में पिज्जा डिलिवरी का ऐलान किया. कंपनी के लिए यह पॉजिटिव फैक्टर है. माना जा रहा है कि इससे कस्टमर की संतुष्टि बढ़ेगी, जिसका फायदा डिमांड में तेजी के रूप में देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंपनी प्रीमियम पिज्जा पर भी फोकस कर रही है. हाल ही में कंपनी ने इटैलियन gourmet pizza रेंज को प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल किया है. नए प्रोडक्ट रेंज के कारण कंपनी से नए कस्टमर्स भी जुड़ेंगे और इसका सीधा फायदा रेवेन्यू में होगा. डोमिनो के जो पुराने कस्टमर हैं, वे भी इस नई रेंज का स्वाद उठा पाएंगे जिससे उनका लगाव डोमिनो के प्रति बढ़ेगा.
दिसंबर तिमाही का रिजल्ट कमजोर रह सकता है
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही कंपनी के लिए कमजोर रह सकती है. इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं. फेस्टिव सीजन के बाद मांग में कमी आई है. इसके अलावा रॉ मटीरियल इंफ्लेशन में भी उछाल आया है. रिजनल मेन्यू की मदद से जुबिलेंट फूडवर्क्स का ग्रोथ आने वाले सालों में डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है. कंपनी डिजिटाइजेशन और न्यू वेंचर पर भी फोकस कर रही है.
770 रुपए का टारगेट प्राइस
वर्तमान में यह स्टॉक 505 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट प्राइस को 770 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 52 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज ने टारगेट को बरकरार रखा है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 806 रुपए और न्यूनतम स्तर 451 रुपए है. बीते तीन महीने में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी करेक्ट हुआ है.
20 मिनट डिलिवरी के लिए एक्सपैंशन पर फोकस
कंपनी कस्टमर सटिस्फेक्शन के अलावा अपने एक्सपैंशन पर भी जोर दे रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में 250 डोमिनो स्टोर्स और 20-30 Popeyes स्टोर्स खोलने को लेकर कंपनी दृढ़ संकल्पित है. नए स्टोर्स ऐसी जगहों पर खोले जा रहे हैं, जिससे डिलिवरी का काम 20 मिनट में पूरा हो सके. इससा कस्टमर्स का अनुभव बेहतर होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें