Energy Stock पर बुलिश Motilal Oswal, 30% ऊपर का दिया टारगेट; 8% दौड़ा शेयर
JSW Energy Share Price: JSW Energy ने अपने अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहण की घोषणा की है. कंपनी की सब्सिडियरी JSW Neo Energy ने O2 Power के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत JSW Neo Energy, O2 Power का 4.7 गीगावॉट (GW) का रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म 12,468 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
JSW Energy Share Price: एनर्जी सेक्टर की कंपनी JSW Energy सोमवार को चर्चा में है. कंपनी के शेयर में आज करीब 8% की बड़ी तेजी भी आई. शेयर ने 675 का इंट्राडे हाई छुआ था. आगे इसमें करीब 30% अपसाइड टारगेट के लिए खरीदारी की राय भी आ रही है. शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी की बड़ी अधिग्रहण योजना की घोषणा है.
JSW Energy ने अपने अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहण की घोषणा की है. कंपनी की सब्सिडियरी JSW Neo Energy ने O2 Power के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत JSW Neo Energy, O2 Power का 4.7 गीगावॉट (GW) का रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म 12,468 करोड़ रुपये में खरीदेगी. यह अधिग्रहण न केवल कंपनी के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि इसे देश की शीर्ष रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में भी शामिल करेगा.
JSW Energy Acquisition Plan
JSW Energy के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है. O2 Power का यह प्लेटफॉर्म 4.7 GW का है, जिसमें से 2,259 मेगावॉट (MW) पहले से ऑपरेशनल है और शेष प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. O2 Power के प्रोजेक्ट्स 7 राज्यों में फैले हुए हैं, जिनमें से 5 राज्यों में पहले से ही JSW Energy की उपस्थिति है. इस अधिग्रहण से कंपनी को बड़ी सिनर्जी मिलने की उम्मीद है, जिससे उसके परिचालन को और मजबूती मिलेगी. मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि इस डील से JSW Energy को 57 रुपये प्रति शेयर तक की वैल्यू अनलॉकिंग हो सकती है.
JSW Energy Acquisition Valuation
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JSW Energy ने यह अधिग्रहण 7x EV/EBITDA के वैल्यूएशन पर किया है, जो बाजार में लिस्टेड अन्य रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के मुकाबले बेहद आकर्षक है. लिस्टेड कंपनियां 15x EV/EBITDA पर कारोबार कर रही हैं, जिससे यह डील JSW Energy के लिए लाभदायक मानी जा रही है.
O2 Power का रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म भारत के भविष्य के एनर्जी टारगेट में अहम भूमिका निभा सकता है. जून 2025 तक O2 Power के 2,259 MW प्रोजेक्ट्स ऑपरेशनल हो जाएंगे. वर्तमान में 1,463 MW प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं. अतिरिक्त 974 MW के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जो जून 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है.
JSW Energy Share Price Target Price
ब्रोकरेज फर्म ने Motilal Oswal ने JSW Energy पर खरीदारी की सलाह दी है और इसके शेयर का टारगेट 810 रुपये रखा है, जोकि पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 30% का अपसाइड टारगेट है. उन्होंने इस अधिग्रहण को कंपनी के लिए एक बड़ा पॉजिटिव कदम बताया है, जो आने वाले समय में इसके शेयरहोल्डर के लिए बढ़िया रिटर्न दे सकता है. JSW Energy का यह अधिग्रहण न केवल कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों को भी पूरा करने में मदद करेगा.
01:07 PM IST