₹60 से भी सस्ता ये Infra Stock हुआ 'रॉकेट', दमदार फंडामेंटल से जोश में शेयर, तुरंत करें खरीदारी
Stocks to Buy: IRB Infra के पास 44400 करोड़ रुपए की BOT ऑर्डर पाइपलाइन है. कंपनी को TOT और BOT प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्र सरकार का सपोर्ट मिल रहा.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में ग्लोबल ट्रिगर्स से जोश है. बाजार में चौतरफा तेजी है. इसमें दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों में जबरदस्त तेजी है. इंफ्रा सेक्टर के शेयर शामिल हैं. बाजार खुलते ही IRB Infra का शेयर शुरुआती कारोबार करीब 9 फीसदी की मजबूती के साथ 59.25 रुपए तक पहुंचा. घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने शेयर पर रेटिंग और टारगेट को अपग्रेड किया है.
शेयर में तुरंत खरीदें
कोटक सिक्योरिटीज ने IRB Infra के शेयर पर रेटिंग को अपग्रेड करके ADD कर दिया है, जोकि पहले SELL रेटिंग थी. शेयर पर टारगेट को 60 रुपए से बढ़ाकर 65 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अच्छी ट्रैफिक अनुमान हो गया है. प्राइवेट InvIT एसेट का ट्रैफिक अनुमान में बढ़ोतरी से IRB इंफ़्रा को फायदा होगा.
ऑर्डर पाइपलाइन बेहद मजबूत
IRB Infra के पास 44400 करोड़ रुपए की BOT ऑर्डर पाइपलाइन है. कंपनी को TOT और BOT प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्र सरकार का सपोर्ट मिल रहा. NHAI से 15 BOT प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. FY24 के लिए 44400 cr की BOT आर्डर पाइपलाइन में है. साथ ही रोड आर्डर TOT और BOT प्रोजेक्ट्स पर शिफ्ट हो रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिग्रहण से भी मिलेगा फयदा
IRB प्राइवेट InvIT का 24% हिस्सेदारी Cintra अधिग्रहण करेगी, जोकि GIC से होगी. अधिग्रहण के बाद IRB infra के पास 51% हिस्सेदारी रहेगा. जबकि GIC के पास 25% और CINTRA के पास 24% हिस्सेदारी होगी. इस अधिग्रहण से IRB इंफ्रा को फायदा होगा. 2.5X मल्टीपल के मुताबिक IRB इंफ्रा का 20400 करोड़ रुपए का हिस्सा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:51 AM IST