नई सरकार में धमाल करेगा यह Infra Stock, 32% अपसाइड का मिला बड़ा टारगेट
Infra Stocks to BUY: अगले हफ्ते चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार का इन्फ्रा पर फोकस बना रहेगा. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से Ashoka Buildcon में खरीदारी की सलाह है.
Infra Stocks to BUY: पांच दिनों की गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा. वीकेंड में एग्जिट पोल्स और अगले हप्ते 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड और सेंटिमेंट चुनावी नतीजों पर निर्भर करेगा. हालांकि, लॉन्ग टर्म का ट्रेंड और आउटलुक मजबूत है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Ashoka Buildcon को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है.
Ashoka Buildcon क्या करती है?
Ashoka Buildcon इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जो रोड, बिल्डिंग, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पावर सेक्टर में इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 14000 करोड़ रुपए का है. कंपनी ने वाटर ट्रीटमेंट और वाटर EPC सेगमेंट में भी एंट्री ली है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. डेट कम है और रिटर्न रेशियो हाई है. वैल्युएशन के लिहाज से 15-16 के P/E पर कारोबार कर रहा है जो काफी अट्रैक्टिव है. FII, DII भी अच्छी हिस्सेदारी रखते हैं.
🌟नई सरकार में ये शेयर करेगा धमाल... नई सरकार से शेयर में होगी दमदार कमाई... आगे शेयर देगा मल्टीबैगर रिटर्न? 🫰 🤑💵
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2024
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी को कौनसा शेयर है पसंद?#ElectionsOnZee #Investment #StocksToBuy #LoksabhaElection2024 @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/3LcTk3PYwK
Ashoka Buildcon Share Price Target
एक्सपर्ट ने कहा कि चुनाव के बाद इन्फ्रा पर सरकार का फोकस बना रहेगा. यहां जमकर खर्च किए जाएंगे और इसका फायदा अशोका बिल्डकॉन जैसी कंपनियों को मिलेगा. Ashoka Buildcon का शेयर इस हफ्ते 183 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 23 मई को इस स्टॉक ने 197 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 240 रुपए का टारगेट और 160 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट वर्तमान स्तर से 30-32% ज्यादा है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:28 PM IST