अनिल सिंघवी से जानिए Infosys और HDFC Bank में कहां बनेगा पैसा? Q4 नतीजों के चलते फोकस में हैं शेयर
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने भी मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का नेट प्रॉफिट 12047 करोड़ रुपए रहा.नेट इंटरेस्ट इनकम में 23.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि नतीजों के दम पर बाजार के दो दिग्गज कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस ने अनुमान से कमजोर नतीजे जारी किए हैं. वहीं प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा घरेलू बैंक HDFC Bank का मार्च तिमाही कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक या ट्रेडर्स को इन दोनों कंपनियों के शेयरों में क्या करना चाहिए? चलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं....
HDFC Bank के नतीजे कैसे रहे?
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने भी मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का नेट प्रॉफिट 12047 करोड़ रुपए रहा.नेट इंटरेस्ट इनकम में 23.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 18872 करोड़ रुपए से बढ़कर 23352 करोड़ रुपए रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बैंक के नतीजे न ही ज्यादा अच्छे रहे और न ही ज्यादा बुरे. बता दें कि शेयर BSE पर गुरुवार को आधे परसेंट की मजबूती के साथ 1693.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
HDFC Bank में क्या करें?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर 52-वीक हाई पर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों को वायदा बाजार में HDFC Bank Fut के शेयर पर बिकवाली करनी चाहिए. शेयर के लिए 1655 और 1640 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही शेयर पर 1720 रुपए का स्टॉप लॉस है.
FY2023 में नेट प्रॉफिट 45997 करोड़
FY2022-23 में बैंक का नेट प्रॉफिट 45997 करोड़ रुपए रहा. FY2022 में यह 38052 करोड़ रुपए रहा था. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 20.60 फीसदी उछाल के साथ 12595 करोड़ रुपए रहा.
Infosys में क्या करें?
अनिल सिंघवी ने कहा कि Infosys के नतीजे अनुमान से बेहद कमजोर रहे. इसके अलावा कंपनी FY24 के लिए गाइडेंस भी कमजोर दिए हैं. EPS में 6-7% की कटौती की है. बता दें कि कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 7% घटा है. रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज की गई है. फिर निवेशकों को क्या करना चाहिए? अनिल सिंघवी ने Infosys Fut के लिए अगला सपोर्ट लेवल 1245 से 1200 रुपए का बताया है. बता दें कि गुरुवार को IT दिग्गज का शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर 1388.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:12 PM IST