Q4 अपडेट से 'रॉकेट' हुआ ये स्टॉक, छुआ 2 साल का हाई, अब जाएगा 6650 रुपए के पार
बाजार की तेजी में Q4 बिजनेस अपडेट वाले शेयर फोकस में हैं. इसमें InfoEdge का शेयर भी शामिल है. मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन के बूते शेयर नए शिखर पर ट्रेड कर रहा.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. बाजार की तेजी में Q4 बिजनेस अपडेट वाले शेयर फोकस में हैं. इसमें InfoEdge का शेयर भी शामिल है. मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन के बूते शेयर नए शिखर पर ट्रेड कर रहा, जोकि 6,234.95 रुपए है. ये शेयर का 2 सालों का हाई है. मौजूदा स्तर से स्टॉक में रैली देखने को मिलेगी. ब्रोकरेज ने रेटिंग और टारगेट को अपग्रेड कर दिया है.
Q4 में दमदार प्रदर्शन का दिखेगा असर
एक्सचेंज फाइलिंग में InfoEdge ने बताया कि Q4 में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. स्टैंडलोन बिलिंग 748.6 करोड़ से बढ़कर 826.9 करोड़ रुपए हो गया है, जिसमें सालाना आधार पर 10.5% की ग्रोथ देखने को मिली है. रियल एस्टेट के लिए 99acres का 103.7 करोड़ से बढ़कर 131.1 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालाना आधार पर 26.4% बढ़ा है.
फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि दूसरे कारोबार का स्टैंडलोन बिलिंग 61.4 करोड़ से बढ़कर 70.5 करोड़ रुपए हो गया है. मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इसमें 14.8% की ग्रो देखने को मिली है. साथ ही FY25 से 85% IT कंपनियों का कैंपस हायरिंग दोबारा शुरू करने की संभावना है.
रॉकेट हुआ InfoEdge का शेयर
InfoEdge का शेयर दमदार Q4 बिजनेस अपडेट के दम पर 2 सालों के ऊपरी स्तरों पर पहुंच गया. ब्रोकरेज फर्म Citi ने शेयर पर अपग्रेड किया. शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 6650 रुपए का टारगेट कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिक्रूटमेंट बिलिंग फिर से ग्रोथ में लौटी है. साथ ही FY25/26 के लिए कोर EBITDA में 8% की बढ़त का अनुमान है. Nomura ने भी शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 6210 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:01 PM IST