IndusInd Bank बेचकर खरीदें Naukri.com वाला शेयर, अनिल सिंघवी ने दिया टारगेट
Anil Singhvi Stocks: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज IndusInd Bank में बिकवाली की सलाह दी है, इसके साथ ही उन्होंने खरीदारी के लिए भी एक स्टॉक चुना है.
Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में लिस्टेड कंपनियां पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर रही हैं, इससे अपने पोर्टफोलियो को एडजस्ट करने का टाइम है. बैंकों ने अपने अपडेट्स जारी किए हैं, जो थोड़े निराशाजनक रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज IndusInd Bank में बिकवाली की सलाह दी है, इसके साथ ही उन्होंने खरीदारी के लिए भी एक स्टॉक चुना है.
Sell IndusInd Bank Futures:
IndusInd Bank के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 1455 पर रखना है और टारगेट प्राइस 1410, 1395, 1385 पर रखना है. कंपनी ने तिमाही के कमजोर अपडेट आए हैं, जिसके बाद इसमें बिकवाली की सलाह बन रही है. लोन ग्रोथ बहुत ही निराशाजनक रहा है. बैंकिंग सेक्टर में Bank of Baroda, AU Small Finance Bank सहित कई और बैंकों के तिमाही अपडेट बहुत कमजोर रहे हैं. इससे संकेत मिलता है कि ग्रोथ धीमी पड़ रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1.Indusind Bank~Q1 Update
नेट एडवांसेज `3.01 Lk Cr से बढ़कर `3.48 Lk Cr, +16% (YoY)
डिपॉजिट `3.47 Lk Cr से बढ़कर `3.99 Lk Cr, +15% (YoY)
CASA रेश्यो 39.9% से घटकर 36.7% (YoY)
CASA रेश्यो 37.9% से घटकर 36.7% (QoQ)
Buy Infoedge Futures:
Info Edge के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 6800 रखना है और टारगेट प्राइस 6950, 7020, 7050 पर रखना है. कंपनी ने मजबूत तिमाही के नतीजे रखे हैं. ये कंपनी संजीव बिखचंदानी की है, इसकी सब्सिडियरी कंपनियां हैं- Naukri.com, Shiksha.com, Jeevansathi.com, 99acres.com वगैरह.
Infoedge~Q1 Update
Standalone billings Up 10.8% to Rs 579.4 cr v/s Rs 523 cr
Segments
Recruitment Solutions Up 8.5% to Rs 431.4 cr v/s Rs 397.5 cr
99acres for Real estate Up 10.4% to Rs 81 cr v/s Rs 73.4 cr
09:38 AM IST