Jhunjhunwala पोर्टफोलियो स्टॉक पर ब्रोकरेज और मार्केट एक्सपर्ट दोनों बुलिश, होगी बंपर कमाई; जानें स्टॉपलॉस और टारगेट
शेयर बाजार में 5000 हजार से ज्यादा स्टॉक लिस्ट हैं. इनमें चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जिन पर मार्केट के दिग्गजों का भरोसा है. ऐसा ही एक शेयर होटल सेक्टर का है. यह शेयर इंडियन होटल्स का है. शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा है.
शेयर बाजार में 5000 हजार से ज्यादा स्टॉक लिस्ट हैं. इनमें चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जिन पर मार्केट के दिग्गजों का भरोसा है. ऐसा ही एक शेयर होटल सेक्टर का है. यह शेयर इंडियन होटल्स का है. शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा है. अब इस पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी बुलिश रेटिंग दी है. इसके लिए बाजार के जानकार और शेयरखान के जय ठक्कर ने भी इस क्वालिटी स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है.
Indian Hotel पर ब्रोकरेज
Jefferies ने इंडियन होटल्स के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 425 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि NSE पर होटल स्टॉक का शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ 382.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले 24 मई को शेयर 375.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Indian Hotels पर मार्केट एक्सपर्ट
दिग्गज होटल स्टॉक पर मार्केट एक्सपर्ट भी बुलिश हैं. शेयरखान के जय ठक्कर ने खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को ऑप्शन के जरिए खरीदना चाहिए. इसके लिए जून सीरीज का 390 रुपए के कॉल स्ट्राइक लेना है, जोकि 14 रुपए या फिर 14.20 रुपए पर मिल रहा है. इसके लिए 11.30 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है. इसके लिए टारगेट 18.70 रुपए और 21 रुपए है.
शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक NSE पर इंडियन होटल्स का शेयर महीनेभर में 12% से ज्यादा चढ़ गया है. निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 18 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है. सालभर की अवधि में निवेशकों को 71 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. बता दें कि शेयर 52-वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहा है, जोकि 389.40 रुपए का है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है स्टॉक
इंडियन होटल्स का शेयर मार्केट की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में उनकी 2.1% यानी 30,016,965 इक्विटी शेयर हिस्सेदारी है. 25 मई, 2023 को इसकी होल्डिंग वैल्यू 1,148.4 करोड़ रुपये रही.
09:45 PM IST