Diwali Muhurat trading: दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में अगले दो हफ्ते के लिए इन 3 स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
सोमवार को दिवाली के कारण शेयर बाजार तो बंद रहेगा, लेकिन शाम को 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले दो सप्ताह के लिहाज से तीन शेयरों में टार्गेट प्राइस के साथ ट्रेडिंग की सलाह दी है.
Diwali Muhurat trading: सोमवार को दिवाली है. उस दिन तो बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम के समय 6.15 से 7.15 के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. यह परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है. निवेशक इस दिन खरीद और बिक्री को शुभ मानते हैं. निवेशक इस दिन छोटी पूंजी लगाते हैं और इस परंपरा को निभाते हैं. यह ट्रेडिंग इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी और इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन में होती है. यह परंपरा पांच दशक से भी ज्यादा पुरानी है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले दो सप्ताह के लिहाज से इन तीन स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.
Bharat Electronics के लिए टार्गेट
ब्रोकरेज ने Bharat Electronics में अगले दो हफ्ते का टार्गेट 116 रुपए का दिया है. आज यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 103.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 106-109 के दायरे में खरीद की सलाह दी है. 103 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. आज इस शेयर ने इस स्तर को तोड़ा. ऐसे में निवेशक मूवमेंट का इंतजार कर सकते हैं.
Devyani International के लिए टार्गेट
Devyani International के सात दिनों का टार्गेट प्राइस 208 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 191.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 190.00-194.50 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है और 184 रुपए का स्टॉपलॉस रखा है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मीडियम टर्म के लिए इस शेयर का टार्गेट प्राइस 231 रुपया रखा है.
Hindustan Aeronautics के लिए क्या टार्गेट है
इस लिस्ट में तीसरा नाम Hindustan Aeronautics का है जिसके लिए अगले 14 दिनों का टार्गेट प्राइस 2655 रुपए का है. आज यह शेयर 45.45 रुपए की गिरावट के साथ 2402 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर को 2440-2475 के दायरे में खरीदने की सलाह दी गई थी. 2320 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस शेयर में इस साल अब तक 98 फीसदी का उछाल आया है. फंडामेंटल आधार पर भी यह स्टॉक मजबूत है. अगले तीन सालों के लिए कंपनी के पास 82 हजार करोड़ का ऑर्डर बुक है. आत्मनिर्भर भारत से कंपनी को फायदा मिल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)