दुनियाभर के शेयर बाजारों में मंदी के भय से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन किन शेयरों में निवेश किया जाए, जो अगली दिवाली तक मजबूत रिटर्न देंगे? इसका जवाब ब्रोकरेज ICICI Direct के सुझाए गए मुहूर्त पिक्स से मिल सकता है. क्योंकि ब्रोकरेज हाउस ने इन शेयरों के फंडामेंटल और कारोबारी ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए अगली दिवाली तक 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न की उम्मदी जताई है. 

अपोलो टायर्स पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Direct ने टायर सेक्टर से अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 335 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर को 260 से 275 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. यानी सालभर में अपोलो टायर्स करीब 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. अपोलो टायर्स देश में टायर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. टायर बनाने में नेचुरल रबर और क्रूड का इस्तेमाल होता है. इनकी कीमतें अप्रैल 2022 से अबतक काफी घट गई हैं. रबर का भाव 15 फीसदी और क्रूड 20 फीसदी सस्ते हुए हैं. इससे कंपनी की लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा. 

कोफोर्ज से मिलेगा 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

कोफोर्ज (Coforge) पर भी खरीदारी की राय है. शेयर को 3520 से 3680 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. सालभर में शेयर 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. यानी शेयर 4375 रुपए का स्तर छू सकता है. यह कंपनी ग्लोबल डिजिटल सर्विसेज और सॉल्युशंस के कारोबार में है. कंपनी की मौजूदगी 21 देशों में है. कंपनी ने FY23 के लिए  CC रेवेन्यू ग्रोथ 20 फीसदी रहने का गाइडेंस दिया है. साथ ही इंडस्ट्री के मुकाबले कंपनी का एट्रीशन दर भी कम है. कंपना कै फोकस ऑफशोरिंग पर है, जिससे मार्जिन बढ़ सकता है.

लेमन ट्री होटल्स का शेयर छुएगा 110 रुपए का स्तर

लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के शेयर पर 78- 88 रुपए की रेंज में खरीदारी की राय है. शेयर 110 रुपए का आंकड़ा छू सकता है. यानी निवेशकों को करीब 29 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. देश के मिड-प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़े होटल चेन कंपनी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले 2 साल में  738 नए रूम जोड़ना चाहती है. इसके लिए कुल 1006 करोड़ रुपए के कैपेक्स की योजना है.