Stocks to buy: सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट की घोषणा शुरू होने वाली है. माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. कैश डिपॉजिट रेशियो बढ़ रहा है, क्रेडिट में तेजी आ रही है, ट्रेजरी लॉस लगातार घट रहा है. इन तमाम फैक्टर्स का रिजल्ट पर सकारात्मक असर होगा. यह भी माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन के कारण बैंकों का रिटेल कारोबार और मजबूत होगा.  इससे आउटलुक को मजबूती मिलेगी. इंडस्ट्रीज को मिलने वाले लोन में भी तेजी आ रही है. ICICI Direct ने सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक को निवेश के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के लिए टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज ने SBI के लिए टार्गेट प्राइस 650 रुपए का रखा है. आज यह शेयर 530 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है. प्रभूदास लीलाधर ने भी इसके लिए टार्गेट प्राइस 650 रुपए का दिया है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 578 रुपया और न्यूनतम स्तर 425 रुपया है. इस साल इस शेयर में अब तक 15.27 फीसदी का उछाल आया है.

Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस

ICICI Direct का दूसरा टॉप पिक Axis Bank है. एक्सिस बैंक के लिए टार्गेट प्राइस 970 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 21 रुपए के उछाल के साथ 777 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 867 रुपया और न्यूनतम स्तर 618 रुपया है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 7.5 फीसदी की तेजी आई है.

IndusInd Bank के लिए टार्गेट प्राइस

इस लिस्ट में तीसरा नाम IndusInd Bank का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1330 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 1210 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1275 रुपया 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है. इस शेयर में बीते तीन महीने में 43 फीसदी का उछाल आ चुका है. Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल ने इस स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस 1275 रुपए रखा है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1420 रुपए का रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1450 रुपए का रखा है.