ICICI Bank: बेहतर Q2 नतीजों के बाद नए रिकॉर्ड हाई पर शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, मिल सकता है 35% रिटर्न
ICICI Bank Share Price: Q2 नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. सभी ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है. निवेशकों को आगे 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
बैंक के ओवरऑल लोन पोर्टफोलियो में 23 फीसदी की तेजी आई है. (File Photo)
बैंक के ओवरऑल लोन पोर्टफोलियो में 23 फीसदी की तेजी आई है. (File Photo)
ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर मंगलवार को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक के बेहतर नतीजे से शेयर में तेजी आई है. कारोबार के दौरान शेयर 1.8% चढ़कर 942.70 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का नया हाई है. ICICI बैंक ने एक मजबूत आउटपरफॉर्मेंस डिलीवर किया है और लार्ज बैंकों में NII में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की है. Q2 नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं. सभी ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है.
कैसे रहे ICICI बैंक के नतीजे?
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के प्रॉफिट में 37 फीसदी का सालाना उछाल आया. नेट इंटरेस्ट इनकम में 26.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बैंक के बैड लोन में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई. सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 7558 करोड़ रहा जो सितंबर 2021 में 5511 करोड़ रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 14787 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो एक साल पहले 11690 करोड़ रही थी.
बैंक के ओवरऑल लोन पोर्टफोलियो में 23 फीसदी की तेजी आई है. डिपॉजिट्स में 12 फीसदी का उछाल आया है. बैंक के असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए में 22 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है और यह 3.19 फीसदी है. नेट एनपीए में भी गिरावट आई है और यह 0.61 फीसदी पर है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ICICI Bank पर ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley- Overweight
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1250 रुपये का दिया है. उसका कहना है कि उम्मीद है कि आय में निरंतरता से री-रेटिंग जारी रहेगी. 25% Core PPoP के साथ एक और मजबूत तिमाही रहा. सालाना आधार पर CASA ग्रोथ 16% रहा जो सिस्टम से अधिक है और तिमाही आधार पर टर्म डिपॉजिट 4% बढ़ा. 24 अक्टूबर 2022 को शेयर 925.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 35% का रिटर्न मिल सकता है.
CLSA- Buy
ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 1150 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है. इसमें आगे 30% तक रिटर्न मिल सकता है.
HSBC- Buy
एचएसबीसी ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1020 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये का किया है. FY23/24 के लिए EPS अनुमान को 6.9%/1.1% संशोधित किया है. मुख्य आकर्षण मजबूत लोन ग्रोथ और तिमाही आधार पर NIM में 25 bps का विस्तार है.
Goldman Sachs- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने भी प्राइवेट सेक्टर के दूसरे बड़े बैंक ICICI Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1059 रुपये से बढ़ाकर 1075 रुपये कर दिया है.
Credit Suisse- Outperform
क्रेडिट सुईस ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 1025 रुपये बढ़ाकर 1075 रुपये प्रति शेयर किया है.
Citi- Buy
ब्रोकिंग फर्म सिटी ने ICICI बैंक में खरीदारी सलाह बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 1030 रुपये से बढ़ाकर 1080 रुपये का किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:31 PM IST