नतीजों के बाद ICICI bank Fut में क्या करें? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने किया एनॉलसिस, नोट करें सपोर्ट लेवल
Stocks Q3 Review: बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ICICI बैंक फ्यूचर (ICICI Bank Futures) पर एनॉलसिस दिया है.
ICICI Bank Fut
ICICI Bank Fut
Stocks Q3 Review: शेयर बाजार में मंगलवार (23 जनवरी) को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. GIFT Nifty 170 अंकों की मजबूती के साथ 21800 के करीब ट्रेड कर रहा है. एशियाई और अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ICICI बैंक फ्यूचर (ICICI Bank Futures) पर एनॉलसिस दिया है.
ICICI Bank Futures
ICICI Bank (ICICI Bank) के नतीजों के बाद एनॉलसिस में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. मैनेजमेंट को फ्यूचर ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंट है. कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है. अनिल सिंघवी ने ICICI Bank Futures में ट्रेडिंग के लिए सपोर्ट जोन 970 और हायर लेवल 1030 दिया है.
ICICI Bank: कैसे रहे Q3 नतीजे
ICICI बैंक के प्रॉफिट करीब 23 फीसदी (YoY) का उछाल आया है और यह 10272 करोड़ रुपये हो गया. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 13 फीसदी के उछाल के साथ 18679 करोड़ रुपये रही. Q3 में प्रॉफिट बिफोर टैक्स 23.4% उछाल के सथ 13551 करोड़ रुपये रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.3% उछाल के साथ 14601 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट 23.6% उछाले के साथ 10272 करोड़ रुपये रहा. Q3 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.43% रहा जो दूसरी तिमाही में 4.53% था.
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 2.30% रहा जो सितंबर तिमाही में 2.48% और एक साल पहले 3.07% था. नेट एनपीए 0.44% रहा जो सितंबर तिमाही में0.43% और एक साल पहले 0.55% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 2.32% रहा जो सितंबर तिमाही में 2.41% और एक साल पहले 2.20% था.
09:17 AM IST