अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए पसंद किया ये मेटल स्टॉक, कहा - 499 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ करें खरीदारी
Stock Of The Day: अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ताजा रिपोर्ट की वजह से खरीदारी की राय दी है. क्योंकि मेटल शेयरों में मजबूती भी दिख रही है. इसमें हिंडाल्को और टाटा स्टील थोड़े ठीक नजर आ रहे हैं.
Stock Of The Day: अच्छे ग्लोबल संकेतों और दमदार घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक डाटा से बाजार जोश में रहेगा. बाजार की इस तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि दिग्गजों पर फोकस रखें. उन्होंने इंट्राडे में खरीदारी के लिए मेटल सेक्टर से दमदार शेयर पिक किया है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भी रेटिंग अपग्रेड किया है.
इंट्राडे के लिए करें खरीदारी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Hindalco का शेयर चुना है. शेयर को कल के लो 499 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर कल 508 रुपए का हई बनाया था, तो पहला टारगेट यही है. साथ ही शेयर पर 516 और 520 रुपए का अपसाइड टारगेट भी हैं.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 1, 2024
🟢आज #AnilSinghvi ने दी Hindalco (कैश) में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/4Z076qFaB5
मेटल सेक्टर पर पॉजिटिव और बुलिश नजरिया
अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ताजा रिपोर्ट की वजह से खरीदारी की राय दी है. क्योंकि मेटल शेयरों में मजबूती भी दिख रही है. इसमें हिंडाल्को और टाटा स्टील थोड़े ठीक नजर आ रहे हैं. SAIL भी आज बैन से बाहर आया है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट की चमक में मेटल मार्केट भी चमक सकता है. ऐसे में मेटल सेक्टर पर पॉजिटिव और बुलिश नजरिया है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट में खरीदारी की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने आगे कहा कि हिंडाल्को पर CLSA की रिपोर्ट काफी अच्छी है. शेयर पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की कर दी है, जोकि पहले Reduce की रेटिंग थी. ब्रोकरेज ने शेयर पर 635 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर शेयर 29 फरवरी को 503.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
08:58 AM IST