2200% का डिविडेंड देने वाला HDFC का शेयर खरीदें या बेचें? जानिए ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
शेयर बाजार में ग्लोबल चिंताओं के चलते भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार में मची इस हलचल में ब्रोकरेज ने दमदार पिक्स पर रेटिंग दी है. हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर का लार्ज कैप स्टॉक HDFC इन दिनों फोकस में है, जिसकी वजह मार्च तिमाही के नतीजे हैं.
शेयर बाजार में ग्लोबल चिंताओं के चलते भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार में मची इस हलचल में ब्रोकरेज ने दमदार पिक्स पर रेटिंग दी है. हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर का लार्ज कैप स्टॉक HDFC इन दिनों फोकस में है, जिसकी वजह मार्च तिमाही के नतीजे हैं. कंपनी को Q4 में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 4425 करोड़ रुपए रहा, जो मार्केट के अनुमान से बेहतर रहा. हालांकि, शेयर में तेज गिरावट देखने को मिल रहा है. BSE पर HDFC का शेयर 4% से ज्यादा टूट गया है. लेकिन ब्रोकरेज ने शेयर पर बुलिश रेटिंग के साथ-साथ अपसाइड का टारगेट भी दिया है.
HDFC पर ब्रोकरेज की रेटिंग
CLSA on HDFC
रेटिंग - खरीदारी की राय बरकरार
लक्ष्य - ₹3050
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Nomura on HDFC
रेटिंग - खरीदारी की राय बरकरार
लक्ष्य - ₹3100
Macquarie on HDFC
रेटिंग - आउटपरफॉर्म के राय बरकरार
लक्ष्य - ₹3060
मैक्वायरी के मुताबिक मार्च तिमाही स्थिर रहा, जोकि पहले से ही अनुमानित था. लेकिन फोकस मर्जर पर है. मर्जर को लेकर अनुमान है कि HDFC Bank के साथ HDFC का मर्जर जुलाई, 2023 तक हो सकता है.
HDFC Q4 नतीजे कैसे रहे?
मार्च तिमाही में हाउसिंग सेक्टर की कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा. मुनाफे में 20% की ग्रोथ देखने को मिली. NII भी 15.6% बढ़कर 5321.5 करोड़ रुपए रहा. कुल इनकम भी पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 35.6% बढ़कर 16679 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 1.49% से घटकर 1.18% हो गया. इंडिविजुअल ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 0.86% के मुकाबले 0.75% रहा. नॉन इंडिविजुअल ग्रॉस NPA 3.89% से गिरकर 2.90% पर आ गया.
2200% डिविडेंड को भी मंजूरी
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HDFC ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 2200% यानी प्रति शेयर 44 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई फिक्स किया है. शेयरहोल्डर्स के खाते में डिविडेंड की रकम 1 जून को आ जाएगी. बता दें वित्त वर्ष 2022-23 के लिए HDFC ने यह दूसरा डिविडेंड जारी किया. इससे पहले मई 2022 में प्रति शेयर 30 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:39 AM IST