HDFC Bank: Q3 नतीजों के बाद पैसा बनाने को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज दे रहे हैं Buy की सलाह; देखें अगला टारगेट
HDFC Bank Share Price: Q3FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस HDFC बैंक के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
(File Image)
(File Image)
HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक के Q3FY23 तिमाही के नतीजों के बाद हफ्ते के पहले कारोबार सत्र (16 जनवरी) स्टॉक में हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ. बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 18.5 फीसदी बढ़कर 12,260 करोड़ रुपये हो गया. बैंक के ब्याज से इनकम (NIM) भी 25 फीसदी (YoY) बढ़ी है. तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी स्टेबल रही. Q3FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस HDFC बैंक के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
HDFC Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज BoFA सिक्युरिटीज ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,000 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की हेडलाइन ग्रोथ/ रिटर्न ऑन एसेट्स (RoAs) लक्ष्य के मुताबिक रहा. चौथी तिमाही में डिपॉजिट बढ़ाने पर खास फोकस रहेगा. रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) की ग्रोथ पॉजिटिव है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन धीरे-धीरे बढ़ा है. रिटेल, कॉमर्शियल और रूरल बुक के दम पर लोन ग्रोथ में मजबूती देखने को मिली. अगले कुछ महीनों में बैंक तेजी से ब्रांच की संख्या बढ़ाएगा. मैक्वायरी (Macquarie) ने HDFC बैंक पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 2005 का रखा है.
मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1930 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक ही रही. कोर प्रो-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) ग्रोथ बेहतर हुई है.
TRENDING NOW
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (पूर्व में एडलवाइज सिक्युरिटीज) ने HDFC बैंक स्टॉक पर 1865 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एवरेज लोन ग्रोथ बेहतर रही है. इसके चलते नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ग्रोथ एसेट ग्रोथ से ज्यादा रही है. आगे डिपॉजिट ग्रोथ पर अहम होगा.
HDFC Bank: 25% ग्रोथ की उम्मीद
HDFC बैंक शेयर पर सबसे बुलिश टारगेट 2005 का मैक्वायरी ने रखा है. 13 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 1601 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले 6 महीने में स्टॉक में 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल है.
HDFC Bank का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 18.5% बढ़कर 12260 रुपये करोड़ हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 10342 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 18443 करोड़ रुपये से बढ़कर 23000 करोड़ रुपये हो गया. NII में 25% की ग्रोथ रही. दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 1.23% रहा. जबकि नेट NPA बिना बदलाव के 0.33% (QoQ) रहा. बैंक का प्रोविजन 2990 करोड़ रुपये से घटकर 2810 करोड़ रुपये रहा. क्रेडिट कॉस्ट रेश्यो 0.94% से घटकर 0.74% (YoY) रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:13 PM IST