गोदरेज ग्रुप का ये स्टॉक देगा डबल डिजिट में रिटर्न, नोट कर लें 5 ग्लोबल ब्रोकरेज की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
Stock to Buy: शेयर बाजार कमाई का सीजन चल रहा है. इसकी वजह Q4 यानी मार्च तिमाही के नतीजे हैं. क्योंकि कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ-साथ ग्रोथ आउटलुक और बीते तिमाही में प्रदर्शन की जानदारी देती हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार कमाई का सीजन चल रहा है. इसकी वजह Q4 यानी मार्च तिमाही के नतीजे हैं. क्योंकि कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ-साथ ग्रोथ आउटलुक और बीते तिमाही में प्रदर्शन की जानदारी देती हैं. इसी के आधार पर ब्रोकरेज हाउसेज और मार्केट एक्सपर्ट स्टॉक पिक करते हैं. दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होता है. ऐसा ही एक शेयर गोदरेज ग्रुप का है, जिसने 10 मई को दमदार तिमाही नतीजे जारी किए.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 425 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है. इसके चलते ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 25% के अपसाइड का टारगेट भी दिया है. इस शेयर का नाम गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स है, जिसे GCPL के नाम से भी जानते हैं. यह FMCG सेक्टर का दिग्गज स्टॉक है. BSE पर शेयर 10 मई को सवा फीसदी की मजबूती के साथ 962.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
शेयर पर ब्रोकरेज की राय
Goldman Sachs on GCPL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1150
Nomura on GCPL
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1100
Morgan Stanley on GCPL
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹1129
Jefferies on GCPL
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1200
Macquarie on GCPL
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹1000
मार्च तिमाही में GCPL का प्रदर्शन
गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन जनवरी से मार्च के दौरान दमदार रहा. कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 25 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. यह 363 करोड़ रुपए से बढ़कर 452 करोड़ रुपए हो गया है. इसी तरह आय भी 10 फीसदी बढ़कर 3200 करोड़ रुपए हो गई. मार्जिन में भी इजाफा हुआ है, जोकि 16 फीसदी से 20.1 फीसदी पर पहुंच गया है. कामकाजी मुनाफे में 37 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली.
GCPL का बिजनेस
वॉल्युम ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहे. यह मार्च तिमाही में 6 फीसदी रही, जबकि अनुमान 5 फीसदी का था. डोमेस्टिक मार्केट में बिक्री 12% और वॉल्युम 11 फीसदी बढ़ी है. इंडोनेशिया में बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है. अफ्रीका, अमेरिकी और मिडिल ईस्ट बिक्री भी 6 फीसदी बढ़ी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:07 PM IST