होम » स्टॉक्स » Global Surfaces IPO Listing Today: BSE पर 163 रुपए के प्राइस पर शेयर लिस्ट, निवेशकों को हुआ जबरदस्त मुनाफा
Global Surfaces IPO Listing Today: BSE पर 163 रुपए के प्राइस पर शेयर लिस्ट, निवेशकों को हुआ जबरदस्त मुनाफा
Global Surfaces IPO Listing Today: Global Surfaces IPO आखिरी दिन 12.21 गुना भरकर बंद हुआ था. क्वालिफाइड बायर्स का हिस्सा 9 गुना सब्सक्राइब हुआ था. NII का हिस्सा 33.1 गुना और रिटेल का हिस्सा 5.1 गुना सब्सक्राइब हुआ .
Global Surfaces IPO Listing Today: शेयर बाजार में गुरुवार को ग्लोबल सरफेस का स्टॉक लिस्ट हो गया है. एक्सचेंज पर शेयर 17% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 163 रुपए और NSE पर 164 रुपए के भाल पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी जारी है. BSE पर शेयर 165.10 रुपए के भाव प ट्रेड कर रहा है. बता दें कि IPO इश्यू प्राइस 133-140 रुपए था.
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
Global Surfaces IPO आखिरी दिन 12.21 गुना भरकर बंद हुआ था. क्वालिफाइड बायर्स का हिस्सा 9 गुना सब्सक्राइब हुआ था. NII का हिस्सा 33.1 गुना और रिटेल का हिस्सा 5.1 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
पब्लिक इश्यू से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल दुबई में कंपनी की प्रस्तावित इकाई- ग्लोबल सर्फेस एफजेडई (Global Surfaces FZE) को निर्माण के लिए किया जाएगा.
OFS में प्रोमोटर्स ने बेचे शेयर
IPO के तहत 85.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए. इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर्स मयंक शाह और श्वेता शाह 25.5 लाख तक इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) किए. इश्यू का हाफ साइज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% तक और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)के लिए रिजर्व किया गया था.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.