Expert stocks: संजीव भसीन के इन खास शेयरों में लगाएं पैसा, पाएं मुनाफा- इतना मिल रहा है रिटर्न
Expert stocks: मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए आज 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है, जहां पर आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Expert Stocks: निवेशकों के लिए एक्सपर्ट दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. अगर आप भी शेयर मार्केट (Share market) में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए आज 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है, जहां पर आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Stock Market) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update) आइए जानते हैं किन स्टॉक्स पर कितना मिल रहा है रिटर्न.
इन स्टॉक्स में दी बने रहने की सलाह
संजीव भसीन ने बताया कि आउटलुक पॉजिटिव है. वहीं न्यू हाई 18,500 जाने की उम्मीद है. ऐसे में बैंक्स और IT दोनों ही आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. अपडेट देते हुए एक्सपर्ट ने बताया कि L&t, Cummins, Ultratech Sale, Tata Steel, Vedanta, Havell, Bharat Forge इन सभी पिक्स ने आउटपरफॉर्म किया है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज HPCL, GMR Airports और Ashok Leyland में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
📺Zee Business LIVE - https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/Vxi08z5s2y
इन स्टॉक्स की करें खरीदारी
एक्सपर्ट ने आज सबसे पहला पिक HPCL बताया है. सेल्स और ऑटो के लिए HPCL काफी अच्छा पिक है. एक्सपर्ट ने HPCL को खरीदने की सलाह दी है. दूसरा पिक उन्होंने GMR बताया है, जिस पर उन्होंने Buying Call दी है. वहीं तीसरा पिक जो उनका टॉप पिक है, उसके लिए भी खरीदारी की राय दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HPCL
Price 244.70
Target 255
Stop Loss 238.50
GMR Airports
Price 40.30
Target 44/44.50
Stop Loss 39
Ashok Leyland
Price 146.70
Target 155
Stop Loss 143.50
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:52 AM IST