Expert Stocks: चहक उठेगा आपका पोर्टफोलियो! एक्सपर्ट की सलाह से चुन सकते हैं ये दमदार पिक्स- जानिए टारगेट
Expert Stocks: मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए आज 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है, (Stock Market) जहां पर आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share market) आप कुछ स्टॉक्स को चुनकर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. (Global Market) मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए आज 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है, जहां पर आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Stock Market) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update) आइए जानते हैं किन स्टॉक्स पर कितना मिल रहा है रिटर्न.
इन स्टॉक्स में दी बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने बताया कि मार्केट में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच बैंक-निफ्टी, HDFC लीड कर रहे हैं और दो दिन बाद Bajaj के रिजल्ट्स है, जिस पर एक्सपर्ट ने आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद जताई है. एक्सपर्ट ने बताया कि बजट से पहले Diversement पर दो बड़े ऐलान हो सकते हैं.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Concor, ICICI Pru और Nestle में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/tnlw7lHxUF pic.twitter.com/42H7cF8aLQ
इन स्टॉक्स की करें खरीदारी
उन्होंने आगे अपडेट देते हुए बताया कि ICICI, Concor और Nestle, इसमें से Concor काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने ICICI बताया, जिस पर अच्छे नंबर आने की उम्मीद है. एक्सपर्ट ने इन तीनों पिक्स पर बने रहने की सलाह दी है. क्योंकि इन पर अच्छे रिवॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Concor
Price 684.25
Target 740
Stop Loss 670
ICICI Pru
Price 472.90
Target 500
Stop Loss 460
Nestle
Price 19340.00
Target 20500
Stop Loss 18900
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:27 PM IST