Expert Stocks: इन्वेस्टर्स के लिए पैसा लगाने का शानदार मौका! इन Buying calls को पोर्टफोलियो में करें शामिल- जानिए TGT
Expert Stocks: अगर एक निवेशक हैं और स्टॉक्स खरीदकर अपने पोर्टफोलियो को सेट करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई टिप्स पर पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने आज 3 स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर मार्केट (Share market) में पैसा लगाकर अपने पोर्टफोलियो को सेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Global Market) मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए आज 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है, जहां पर आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Stock Market) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update) आइए जानते हैं किन स्टॉक्स पर कितना मिल रहा है रिटर्न.
इन स्टॉक्स में दी बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने बताया कि ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच CPI नंबर्स की वजह से उछाल देखा जा सकता है. क्योंकि नंबर जो भी आएगा उससे मार्केट अच्छा परफॉर्म कर सकती है. एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Ultratech अब तक का सबसे टॉप गेनर है, इस पर प्रॉफिट बुक कीजिए. दूसरा पिक उन्होंने Godrej Prop बताया था, जो कि आउटपरफॉर्मर है. तीसरा पिक SBI Life, जिस पर आप प्रॉफिक बुक करके बने रह सकते हैं.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ashok Leyland , NTPC और REC में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #stocksMarkets
📺👉https://t.co/gIshSm5pSi pic.twitter.com/N5ZDNmiF1R
इन स्टॉक्स की करें खरीदारी
एक्सपर्ट ने आज तीन पिक्स बताए हैं, जिन पर खरीदारी की राय दी है. सबसे पहले पिक उन्होंने Ashok Leyland बताया है. उन्होंने कहा पैसेंजर व्हीकल पर अच्छा बिजनेस किया है. ऐसे में आप इस पिक पर दांव लगा सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने NTPC बताया जिस पर Buying कॉल दी है और तीसरा पिक जिस पर आपको खरीदारी करनी है वो है REC.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ashok Leyland
Price 148.90
Target 155
Stop Loss 145
NTPC
Price 167.20
Target 174
Stop Loss 163.70
REC
Price 121.95
Target 126
Stop Loss 119
Share Market (108), Share Market News (6754), share market update (7012), can make you rich; expert Sanjiv Bhasin recommendation (5877), Sanjiv Bhasin Stocks (10238), Sanjiv Bhasin (10272), Sanjiv Bhasin Stocks to Buy (12439), Anil Singhvi (5742)
11:01 AM IST