Expert stocks: पैसे से पैसा बनाने वाली टिप्स! एक्सपर्ट की सलाह से इन स्टॉक्स को करें पिक, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Expert stocks: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने के लिए इच्छुक हैं, तो आप एक्सपर्ट की सलाह से लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने आज 2 पिक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है.
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट (Share market) में दांव लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है.(Global Market) मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए आज 2 दमदार स्टॉक्स को चुना है, जहां पर आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Stock Market) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update) आप इन पिक्स को अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर सकते हैं.
इन स्टॉक्स में दी बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले Motherson दिया था. उन्होंने इस पिक को 66,68 में खरीदारी की सलाह दी थी. लेकिन अब ये 79 पहुंच गया है. मदरसन आगे जाकर 100 तक पहुंच सकता है. दूसरा पिक उन्होंने SBI Life और Tata Motors बताया जिसने आउटपरफॉर्म किया है. इसके अलावा SAIL, Godrej Prop उनके मुताबिक ये आगे जाकर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2023
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Muthoot Finance और DLF Fut में क्यों दी खरीदारी की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin #ShiningIndia #AnilSinghvi #StockMarket #StocksToBuy
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/8c9DVJK2MU pic.twitter.com/k5qkem8LnE
इन पिक्स की करें खरीदारी
सबसे पहले एक्सपर्ट ने Muthoot Finance में दांव लगाने की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को दांव लगाने पर मुनाफा हो सकता है. दूसरा पिक उन्होंने DLF Fut बताया है, जिसके आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद है.
Muthoot Finance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Price 1070.40
Target 1150
Stop Loss 1035
DLF Fut
Price 375.45
Target 390/420
Stop Loss 363
12:27 PM IST