शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 150 अंकों की मजबूती के साथ 66 हजार के ठीक नीचे बंद हुआ. निफ्टी ने 19632 पर क्लोजिंग दिया है. FII ने 644 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने कैश बाजार में 598 करोड़ रुपए की बिकवाली की. मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार एक्शन दिखा.  NIFTY MIDCAP 100 ने पहली बार 38 हजार के पार न्यू ऑल टाइम हाई पर क्लोजिंग दिया है.

रेंज में रहेगा बाजार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 अगस्त यानी गुरुवार को रिजर्व बैंक की तरफ से सुबह 10 बजे मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया जाएगा. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि बाजार में अभी सुस्त माहौल बने रहने की उम्मीद है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन की उम्मीद है. जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे या फिर कुछ बड़ी खबर आती है, वहां एक्शन देखने को मिलेगा. ऐसे में निवेशकों को आहिस्ता-आहिस्ता अच्छे स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए. कुल मिलाकर सेंटिमेंट पॉजिटिव है, लेकिन बाजार रेंज बाउंड रहेगा.

BPCL Share Price target

एक्सपर्ट ने पोजिशनल तौर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 384 रुपए और 350 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 360 रुपए (BPCL Share Price Today) पर बंद हुआ. कंपनी ऑयल मार्केटिंग के अलावा रिफाइनिंग बिजनेस में भी है. 19000 के करीब रीटेल आउटलेट यानी पेट्रोल पंप हैं. क्रूड के भाव में कमी से मार्जिन में सुधार होगा. रिफाइनरी मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है.  इस फिस्कल में कंपनी की योजना 10 हजार करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर की भी है.

PVR INOX Share Price Target

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने पीवीआर आईनॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 2.4 फीसदी उछाल के साथ 1640 रुपए (PVR INOX share price today) पर बंद हुआ. 2050 रुपए का टारगेट रखना है. कई सारी बड़ी फिल्में आ रही हैं. 360 शहरों में इसके 1700 के करीब स्क्रीन्स हैं. जून तिमाही में टिकट ऐवरेज प्राइस में 3 फीसदी और फूड एंड ब्रेवरेज सेगमेंट का ग्रोथ डबल डिजिट में दिखा. इस साल कंपनी की योजना 46 नई स्क्रीन्स को भी ऐड करने की है. आने वाले समय में ऑक्युपेंसी बढ़ने की उम्मीद है. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म के लिए यह अच्छा स्टॉक है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 25 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें