बाजार खुलते ही ये दिग्गज ऑटो स्टॉक धड़ाम, गाइडेंस में कटौती समेत इन ट्रिगर्स का दिखा असर, जानें पूरी डीटेल्स
एस्कॉर्ट कुबोटा के शेयर में गिरावट की बड़ी वजह गाइडेंस में कटौती है. दिसंबर तिमाही में आंकड़े अनुमान के मुताबकि रहे. इस दौरान आय 3% बढ़ी और मार्जिन्स 13.5% रहा.
शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. ब्रॉडर मार्केट में भारी बिकवाली में शेयर में करेक्शन है. खास मिड और स्मॉलकैप सेक्टर में मुनाफावसूली हो रही. ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्कॉर्ट कुबोटा (Escorts Kubota Share Price) का शेयर भी शामिल है, जोकि बाजार खुलते ही टूट गया. इंट्राडे में शेयर करीब 8 फीसदी तक टूटा. स्टॉक F&O में टॉप लूजर है. शेयर में तेज गिरावट की वजह गाइडेंस में कटौती और अन्य ट्रिगर्स हैं.
शेयर में तेज बिकवाली
Escorts Kubota का शेयर BSE पर 9 फरवरी को इंट्राडे में 2647.45 रुपए के निचले स्तर तक टूटा. शेयर ने सालभर में निवेशकों को करीब 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 3435 रुपए का है, जबकि लो 1809 रुपए का है.
शेयर के लिए क्या हैं बड़े ट्रिगर्स?
एस्कॉर्ट कुबोटा के शेयर में गिरावट की बड़ी वजह गाइडेंस में कटौती है. दिसंबर तिमाही में आंकड़े अनुमान के मुताबकि रहे. इस दौरान आय 3% बढ़ी और मार्जिन्स 13.5% रहा. लेकिन कंपनी ने निकट अवधि के लिए गाइडेंस घटा दिया है. कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और रेलवे डिविजन दोनों का प्रदर्शन कमजोर रहा.
कमजोर डिमांड का भी असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैनेजमेंट ने ट्रैक्टर वॉल्युम गाइडेंस को घटाया है. ट्रैक्टर वॉल्यूम में 6-7% की गिरावट का अनुमान है, जबकि पहले फ्लैट ग्रोथ का अनुमान था. Q4 में 12-13% ट्रैक्टर वॉल्यूम की गिरावट का अनुमान है. US और यूरोप में मांग कमजोर है. हालांकि अगले फाइनेंशियल ईयर (FY25) में सुधार की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउसेस ने EPS को 4-5% से घटा दिया है.
11:17 AM IST