Sona BLW का शेयर 16% उछला, Escorts Kubota 10% गिरा: क्या हुआ?
Sona BLW Precision Share Price: Escorts Kubota अपने रेलवे इक्विपमेंट कारोबार को बेचेगी. कंपनी 1600 करोड़ में अपना ये कारोबार Sona BLW को बेच रही है. ये सौदा 30 सितंबर 2025 तक पूरा होगा. FY24 9x EV/EBITDA पर डील की वैल्यूएशन आंकी गई है.
Sona BLW Precision Share Price: ऑटो इक्विपमेंट्स और कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Sona BLW Precision के शेयरों में दमदार उछाल दिखाई दिया. वहीं, इस सेगमेंट की दूसरी कंपनी Escorts Kubota के शेयरों में बड़ी गिरावट आई. Sona BLW का शेयर आज 16% तक की उछाल देख रहा था. वहीं, Escorts Kubota आज 10% तक गिर गया. स्टॉक्स के मूवमेंट आपस में जुड़े हुए हैं, क्योंकि Sona BLW Precision, Escorts Kubota का बड़ा बिजनेस खरीद रही है.
1600 करोड़ की डील
दरअसल, खबर है कि Escorts Kubota अपने रेलवे इक्विपमेंट कारोबार को बेचेगी. कंपनी 1600 करोड़ में अपना ये कारोबार Sona BLW को बेच रही है. ये सौदा 30 सितंबर 2025 तक पूरा होगा. FY24 9x EV/EBITDA पर डील की वैल्यूएशन आंकी गई है.
रेलवे इक्विपमेंट कारोबार की बिक्री का Escorts Kubota पर असर?
रेलवे इक्विपमेंट कारोबार का Escorts Kubota के आय में 10.8% हिस्सा है. रेलवे इक्विपमेंट कारोबार का 18.8% मार्जिन है. Agri Machinery का 12% मार्जिन और Construction Equipment का 9% मार्जिन आता है. इस डील को करने के पीछे वजह ये है कि वो अपने कोर बिजनेस पर फोकस करना चाहती है. और वो कैपिटल रीअलोकेशन करने के लिए कारोबार बेच रही है. Escorts रेलवे डिवीजन रेलवे ब्रेक में मार्किट लीडर है.
रेलवे इक्विपमेंट कारोबार खरीदने का Sona BLW पर असर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस डील से Sona BLW को करने से कंपनी कई फायदों में रहेगी. मैनेजमेंट का कहना है कि इससे ब्रॉडर मोबिलिटी सेक्टर में कंपनी का विस्तार होगा. FY26 से EPS accretive (प्रति शेयर अर्निंग बढ़ेगी) रहेगी. FY24 में कारोबार से 950 करोड़ की आय थी. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि रेलवे इक्विपमेंट कारोबार का अधिग्रहण कंपनी के लिए प्रॉफिटेबल ग्रोथ लाएगा. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग को भी Hold से अपग्रेड करके Outperform कर दिया है और अपने टारगेट प्राइस को 690 से बढ़ाकर 715 पर कर दिया है.
02:16 PM IST