Editors Take: करेक्शन खत्म होने के बाद किन Mid-Smallcap, PSU शेयरों को खरीदें?
Editors Take: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को करेक्शन खत्म होने के बाद चुनिंदा तेजी वाले मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Editors Take: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिला है. आज मिडकैप शेयरों तेजी है जबकि और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को करेक्शन खत्म होने के बाद चुनिंदा तेजी वाले मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही पीएसयू शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
तेजी वाले मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली
अनिल सिंघवी ने कहा, निवेशक तेजी से बढ़ने वाले मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली करें. उन्होंने निवेशकों को पीएसयू (PSU) में खरीदारी की सलाह दी है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में पिछले साल मार्च से ही तेजी जारी है. मार्केट गुरु शुक्रवार से ही निवेशकों को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करेक्शन की चेतावनी दे रहे थे.
🌟#EditorsTake | करेक्शन खत्म होने के बाद किन Mid-Smallcap, PSU शेयरों को खरीदें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 13, 2024
जिन कंपनियों के नतीजे कमजोर उनमें समस्या क्यों?
जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो #AnilSinghvi #StockMarket #Midcap #TradingView pic.twitter.com/IzNyFd7ait
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मार्केट गुरु का कहना है कि लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए चीजें नहीं बदली हैं. ट्रेडर्स के लिए चीजें बदली हैं.
MSCI इंडेक्स में 5 भारतीय कंपनियों की एंट्री
ग्लोबल इंडेक्स सर्विसेज प्रोवाइडर मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड (इमर्जिंग मार्केट्स) इंडेक्स में 5 भारतीय कंपनियों को शामिल किया है. Global Standard (Emerging Markets) Index में NMDC, BHEL, PNB, Union Bank and GMR Airports Infra शामिल हुए है.
11:48 AM IST