मणप्पुरम फाइनेंस के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच में एक्शन; शेयर 9% टूटा
ED searches on Manappuram Finance: सूत्रों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच सिलसिले में की गई है. छापेमारी की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती सेशन में मणप्पुरम का शेयर करीब 9 फीसदी टूट गया.
ED searches on Manappuram Finance: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को केरल में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों पर सर्च अभियान चलाया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच सिलसिले में की गई है. छापेमारी की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सेशन में मणप्पुरम का शेयर करीब 9 फीसदी टूट गया.
RBI के दिशानिर्देशों का उल्लंघन
सूत्रों ने बताया कि मणप्पुरम फाइनेंस पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पब्लिक से 150 करोड़ रुपये जुटाने का आरोप है. यह छापेमारी इसी को लेकर सबूत जुटाने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि त्रिशूर में कंपनी के मुख्यालय और इसके प्रमोटर्स के परिसरों समेत कुल 4 स्थानों की तलाशी ली जा रही है.
कैश लेनदेन का संदेह, शेयर टूटा
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को कंपनी की ओर से "बड़े पैमाने पर" कैश लेनदेन पर संदेह है और इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारियों के दस्तावेजों को इकट्ठा करने और बयान दर्ज करने पर विचार कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरी ओर, छापेमारी की खबरों का असर कंपनी के स्टॉक्स पर देखने को मिला. दोपहर 12.12 बजे बीएसई पर स्टॉक करीब 9 फीसदी टूटकर 117.80 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
🔴#BreakingNews | Manappuram Finance से जुड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023
- ED का कंपनी के त्रिशूर ऑफिस पर सर्च जारी
- कंपनी के प्रोमोटर्स के ठिकानों पर भी ED का सर्च
- RBI की मंजूरी के बिना पैसा जुटाने का आरोप#manappuram #NewsUpdate #StockMarket pic.twitter.com/K1UfJMkFMB
12:25 PM IST