LED लाइट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर चमकाएगा पोर्टफोलियो, 30% तक मिल सकता है रिटर्न, जानें टारगेट
Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव वाले बाजार में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने कमाई के लिए बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किया है. इनमें निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to Buy: इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन लाल निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में निचले स्तर से 900 अंकों से ज्यादा की रिकवरी आई है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने कमाई के लिए बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किया है. कंपनी LED लाइट्स के अलावा सोलर पैनल, फैन रेगुलेटर्स, स्विचेज और यूएसबी चार्जर्स बनाती है. इनमें निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
IKIO Lighting Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा लॉन्ग टर्म पिक में IKIO Lighting को चुना है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 375 रुपये प्रति शेयर दिया है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि IKIO Lighting, भारत की लीडिंग ODM (ओरिजिनल, डिजाइन, मैन्युफैक्चरर) है. कंपनी LED लाइट्स मैन्युफैक्चर करती है. कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स सोलर पैनल, फैन रेगुलेटर्स, स्विचेज और यूएसबी चार्जर्स हैं. कंपनी के 5 फैसिलिटी 5 लाख वर्ग फुट के हैं. मई 2024 में कंपनी ने 2 लाख वर्ग फुट जोड़ा है. अगले 12 महीने कंपनी का 3 लाख वर्ग फुट जोड़ने का लक्ष्य है. कंपनी का काफी बड़ा विस्तार प्लान है. यहां से टॉप लाइन काफी बढ़ेगा. कंपनी ने अभी जीसीसी मार्केट में एंट्री की है, जो काफी बड़ा मार्केट है. कंपनी के 900 घरेलू ग्राहक और 60 अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं. कंपनी क्लाइंट लिस्ट में वोल्टास (Voltas), फिलिप्स, पैनासोनिक, हनीवेल शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, EBITDA मार्जिन 20-25 फीसदी की रेंज में रहेगा. FY26 में EPS का अनुमान 50 रुपये का है.
Samhi Hotels Share Price Target
अंबरीश बालिगा ने पोजिशनल टर्म पिक में Samhi Hotels को चुनाम है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 250 रुपये प्रति शेयर दिया है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 27 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के Sheraton, Hyatt, COURTYARD MARRIOTT, FOUR POINTS, RENAISSANCE, FAIRFIELD जैसे ब्रांड हैं. करीब 4800 रूम्स हैं. तीसरी तिमाही में 300 रूम जोड़ रहे हैं. बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में कंपनी के होटल्स हैं. पहली तिमाही का नतीजा काफी मजबूत रहा है. EBITDA मार्जिन 33% रहा. मैनेजमेंट ने 10 से 15 फीसदी प्रति वर्ष इन्वेंट्री ग्रोथ गाइड किया है. जिस हिसाब से टूरिज्म बढ़ रहा है, उससे कंपनी का काफी फायदा होने वाला है. FY26 का EPS 7.5 का अनुमान है.
Piramal Pharma Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म के लिए Piramal Pharma में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 260 रुपये प्रति शेयर दिया है. मौजूदा भाव से शेयर में आगे 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी भारत में 3 सीडीएमओ में काम करती है. कंपनी के ग्लोबली 500 ग्राहक हैं. FY30 तक कंपनी ने रेवेन्यू डबल करने का गाइडेंस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:11 PM IST