Diwali Picks: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदे यह PSU Stock, एक्सपर्ट ने दिया ₹200 का टारगेट
Diwali Picks: एक्सपर्ट ने अगली दिवाली के लिहाज से PSU Stock हिंदु्स्तान कॉपर को चुना है. इसके लिए 200 रुपए का टारगेट दिया गया है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
Diwali Picks: अगले हफ्ते रविवार को दिवाली है. यह निवेश के लिहाज से सबसे शुभ समय माना जाता है. बाजार में भी तेजी लौटी है. निफ्टी 19230 के स्तर पर है. अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो अगली दिवाली के लिहाज से आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने एक PSU Stock हिंदुस्तान कॉपर को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर अभी 145 रुपए (Hindustan Copper Share Price) के स्तर पर है.
Hindustan Copper Share Price Target
हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 145 रुपए के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने अगली दिवाली के लिहाज से 200 रुपए का टारगेट और 100 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. मतलब अपसाइड रिवॉर्ड 55 रुपए का और डाउनसाइड रिस्क 45 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 175 रुपए और लो 95 रुपए है. एक्सपर्ट का टारगेट 38 फीसदी से ज्यादा है.
🌟🎇DIWALI INVESTMENT IDEA
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2023
निवेश की एक शानदार DII PICK... दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?#DiwaliOnZee #StocksToBuy #investment #DIIPICK @AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/Y0b0N88o15
किस रेंज में खरीदें यह स्टॉक?
एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक को 140-130 रुपए के रेंज में खरीदना चाहिए. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में मल्टीपल ब्रेकआउट मिला है. वॉल्यूम भी इस ब्रेकआउट को सपोर्ट कर रहा है. दूसरी तरफ PSU Stocks एक्शन में है, जिसका असर भी देखने को मिलेगा.
Hindustan Copper Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 3.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में करीब 10 फीसदी और तीन महीने के आधार पर 4 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 33 फीसदी, एक साल में करीब 40 फीसदी और तीन साल में 335 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:51 PM IST