₹350 का Housing Finance Stock जाएगा ₹600 के पार, बना एक्सपर्ट का दिवाली PICK
मार्केट एक्सपर्ट ने दिवाली पिक के तौर पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Aptus Value Housing Finance को चुना है. अभी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस के नीचे है. अगले 1 साल में 70% तक रिटर्न दे सकता है.
Aptus Value Housing Finance Share Price Target 2025.
Aptus Value Housing Finance Share Price Target 2025.
Expert Diwali Pick: आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Aptus Value Housing Finance को चुना है. फिलहाल यह शेयर 350 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगस्त 2021 में 353 रुपए की रेंज में इसका आईपीओ आया था. 14 अक्टूबर को स्टॉक ने 401 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 5 नवंबर को यह कंपनी सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी.
Aptus Value Housing Finance Share Price Target
मेहुल कोठारी ने कहा कि पिछले 3-4 सालों से स्टॉक में लंबा टाइम कंसोलिडेशन देखा जा रहा था. पिछले दिनों इसने 380 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया था जिसके बाद स्टॉक ने 401 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. इस स्टॉक को 350-394 रुपए की रेंज में खरीदें और ADD करें. अगर यह नीचे फिसलता है तो 290 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 1 साल के लिहाज से 550 रुपए का पहला और 600 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 70% से ज्यादा है.
🎇🌟निवेश की एक शानदार DII PICK
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 30, 2024
दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks 💸
आज मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?#DiwaliOnZee #StocksToBuy #Investment #DIIPICK @AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/Gj2idXKAQ8
5 नवंबर को आएगा Q2 रिजल्ट
5 नवंबर को कंपनी Q2 रिजल्ट जारी करेगी. यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी 6 स्टेट्स में काम करती है और 272 ब्रांच हैं. 1.4 लाख के करीब कस्टमर्स हैं और 9000 करोड़ रुपए से अधिक का AUM है. AA- की स्टेबल क्रेडिट रेटिंग है. यह HFC ज्यादातर सेल्फ एंप्लॉयड और लो मिडिल इनकम फैमिली को टारगेट करती है. यह घर बनाने, खरीदने, रेनोवेशन और होम एक्सटेंशन जैसे कामों के लिए लोन देती है. इसके अलावा LAP यानी लोन अगेंट्स प्रॉपर्टी का भी कारोबार है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:17 PM IST