600% डिविडेंड दे रही कंपनी का शेयर भी कराएगा तगड़ी कमाई, 5 साल में डबल-ट्रिपल कर चुका है वेल्थ
Dividend Stocks to buy: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. सितंबर तिमाही ( Q2GY24) में कंपनी के प्रॉफिट में करीब 55 फीसदी और रेवेन्यू में 4 फीसदी (YoY) की तेजी रही. कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 600 फीसदी डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
Dividend Stocks to buy
Dividend Stocks to buy
Dividend Stocks to buy: सेरामिक टाइल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. सितंबर तिमाही ( Q2GY24) में कंपनी के प्रॉफिट में करीब 55 फीसदी और रेवेन्यू में 4 फीसदी (YoY) की तेजी रही. कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 600 फीसदी डिविडेंड (Kajaria Ceramics announce dividend) का ऐलान भी किया है. सोमवार (23 अक्टूबर) को शेयर पर दबाव देखा गया. बीते 6 महीने में करीब 15 फीसदी का उछाल आया है.
Kajaria Ceramics: क्या है टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने Q2FY24 नतीजों के बाद कजारिया सेरामिक्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 1,547 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में मार्जिन्स पॉजिटिव है. दूसरी छमाही में बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है. कंपनी का मार्जिन्स 16 फीसदी ग्रोथ रहा. तिमाही के दौरान डिमांड को लेकर सख्ती रही लेकिन फ्यूल की कम लागत से मार्जिन एक्सपेंशन 400 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है. नई लॉन्चिंग से H2FY24 में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी को वॉल्यूम ग्रोथ में 9-10 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.
ब्रोकरेज का कहना है, पहली छमाही की ग्रोथ उम्मीद से धीमी रही. सुस्त डिमांड के साथ-साथ गैस की कीमतों में वॉलटिलिटी के चलते FY24E/25E/26E EPS में 6%/8%/8% की कटौती की है. हालांकि, मजबूत बैलेंस शीट और दमदार वर्किंग कैपिटल को देखते हुए शेयर पर खरीदारी की सलाह है. हालांकि टारगेट प्राइस 1679 से घटाकर 1547 रुपये रखा है.
जेफरीज ने कजारिया सेरेमिक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1620 से घटाकर 1565 किया है. गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 1500 से घटाकर 1450 किया है. मॉर्गन स्टैनली ने कजारिया सेरामिक्स पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 1414 रखा है.
Kajaria Ceramics: 5 साल में 200% से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कजारिया सेरामिक्स के शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहा है. बीते पांच साल में शेयर का रिटर्न 220 फीसदी से ज्यादा रहा है. वहीं बीते एक साल में शेयर 15 फीसदी चढ़ चुका है. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न 6 फीसदी है. 20 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 1230 रुपये पर बंद हुआ था.
Kajaria Ceramics: 600% डिविडेंड दे रही कंपनी
सेरामिक टाइल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Kajaria Ceramics ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 600 फीसदी के बंपर डिविडेंड (Kajaria Ceramics announce dividend) का ऐलान किया है. कजारिया सेरामिक्स ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. कजारिया 35 देशों को निर्यात भी करती है.
Q2 रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू सालाना 4 फीसदी उछाल के साथ 1121.62 करोड़ रुपए हा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 47 फीसदी उछाल के साथ 147.65 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 55 फीसदी उछाल के साथ 107.96 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 179.71 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 129.41 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 16.02 फीसदी रहा जो एक साल पहले पहले 12.01 फीसदी और जून तिमाही में 15.90 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST