₹340 का लेवल दिखाएगा ये प्राइवेट बैंक शेयर, Q4 रिजल्ट्स के बाद बना BUY का मौका
Dividend Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस बंधन बैंक शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. बंधन बैंक ने निवेशकों को प्रति शेयर 15 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर में सोमवार (22 मई) को शुरुआती सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला. बैंक ने हाल ही में चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 57 फीसदी (YoY) घटा है. ब्याज से नेट इनकम भी कम हुई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस बंधन बैंक शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. बीते 6 महीने के दौरान शेयर में 13 फीसदी का उछाल है. मुनाफे में गिरावट के बावजूद बंधन बैंक ने निवेशकों को प्रति शेयर 15 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
Bandhan Bank: ₹340 का भाव टच करेगा शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने बंधन बैंक पर 320 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. जेफरीज (Jefferies) ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 340 रुपये प्रति शेयर टारगेट दिया है.
गोल्डमैन सैक्स ने प्राइवेट बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 269 से बढ़ाकर 294 किया है. वहीं, नोमुरा ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. लेकिन टारगेट 320 से घटाकर 310 रुपये किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ICICI सिक्युरिटीज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 300 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्रॉफिटेबिलिटी में आगे तेज रिकवरी देखने को मिल सकती है.
Bandhan Bank: 15% डिविडेंड का ऐलान
बंधन बैंक का जनवरी-मार्च 2023 में नेट प्रॉफिट 57.5 फीसदी घटकर 808.3 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1902 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था. वहीं, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी मार्च तिमाही के दौरान 2.7 फीसदी घटकर 2,471.8 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,540.2 करोड़ रुपये था.
रेगुलेटरी फाइलिंग में बंधन बैंक ने कहा कि बैंक ने 1.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुयये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 15 फीसदी डिविडेंड इनकम होगी. बैंक की कुल इनकम 1 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 4,897 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. मार्च 2023 तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी करीब 7 फीसदी गिरकर 1,796 करोड़ रुपये रह गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:20 PM IST