Stocks To Buy: हर शेयर पर बनेगा ₹4900 का तगड़ा मुनाफा! 1400% Dividend भी दे रही कंपनी, जान लें टारगेट
Dividend Stocks to Buy: ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी मजबूत इनोवेशन ड्राइव के साथ आगे बढ़ रही है. 2023 में अबतक नेस्ले इंडिया के शेयर में करीब 21 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है.
Dividend Stocks to Buy
Dividend Stocks to Buy
Dividend Stocks to Buy: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में दूसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद खरीदारी का मौका बना है. कंपनी के जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 908 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है. कुल आय पहली बार 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंची. दूसीर तिमाही में कंपनी ने प्रति शेयर 1400 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी मजबूत इनोवेशन ड्राइव के साथ आगे बढ़ रही है. 2023 में अबतक नेस्ले इंडिया के शेयर में करीब 21 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है.
Nestle India: 1 साल में 20% रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने Q3 रिजल्ट के बाद नेस्ले इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर 29,165 रुपये का टारगेट दिया है. 25 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 24,263 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे प्रति शेयर 4902 रुपये यानी करीब 20 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. नेस्ले कैलेंडर ईयर फॉलो करता है.
Nestle India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, एनॉलिस्ट मीट में नेस्ले के एमडी और उनकी टीम से मुलाकात में मैनेजमेंट का बिजनेस ग्रोथ को लेकर नजरिया और आउटलुक सामने आया है. 9MCY23 में कंपनी की सभी कैटेगरी में घरेलू सेल्स ग्रोथ डबल डिजिट में रही. इस दौरान नए डेवलपमेंट प्रोडक्ट्स (NPDs) का कंट्रीब्यूशन 6 फीसदी से ज्यादा रहा. बीते साल में कंपनी ने 125 से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए. नेस्ले और 10 प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. अगले कुछ साल में कंपनी कुल 5000 करोड़ का निवेश भारत में करेगी. 9MCY23 तक कंपनी की 16 लाख आउटलेट्स तक डायरेक्ट रीच हो गई है. 2024 तक कंपनी ने 1.20 लाख गांवों तक पहुंच बनानेका लक्ष्य रखा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रोकरेज का कहना है, नेस्ले का RURBAN अप्रोच लगातार काम कर रहा है. डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और विजिबिलिटी बड़ी करने जैसे कदम उठा रही है. नेस्ले के आउटपरफॉर्मेंस मार्जिंन्स और महंगाई में नरमी खासकर डेयरी सेगमेंट में, स्टॉक पर ‘BUY/SO’ की रेटिंग है. यह ब्रोकरेज के टॉप पिक्स में शामिल है.
Nestle India: 1400% Dividend, नतीजे दमदार
नेस्ले को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 908 करोड़ रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है. सालभर पहले की समान तिमाही में 668 करोड़ रुपए रहा था. सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 4602 करोड़ रुपए से बढ़कर 5040 करोड़ रुपए रही. आय पहली बार 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंची. दमदार नतीजों के साथ कंपनी ने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 1400 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
सालाना आधार पर मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. यह 21.8% से बढ़कर 24.3% पर पहुंच गया. कंपनी बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड और शेयर विभाजन को मंजूरी दी है. कंपनी ने 2023 में दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 140 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी. इससे पहले अंतरिम डिविडेंड के रूप में 27 रुपए प्रति शेयर को मंजूरी दी गई थी. बोर्ड ने शेयर विभाजन को भी मंजूरी दी है. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर शेयर विभाजन होगा. इसमें 1 शेयर को 10 शेयर में विभाजित किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST