60% डिविडेंड दे रही इस मल्टीबैगर नवरत्न कंपनी में होगी तगड़ी कमाई, 3 महीने में दे सकता है 20% तक रिटर्न; जानें TGT
डिफेंस सेक्टर की मल्टीबैगर कंपनी Bharat Electronics ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 60 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सपर्ट ने अगले 2-3 महीने में 20 फीसदी तक रिटर्न के लिए खरीद की सलाह दी है.
Dividend Stocks to BUY: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सप्ताह के अंत में चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. साथ में निवेशकों को 60 फीसदी के डिविडेंड (Bharat Electronics Dividend) का भी तोहफा दिया गया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने केवल तीन साल में निवेशकों को 5 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. उनका मानना है कि अगले 2-3 महीने में यह वर्तमान स्तर से 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.
Bharat Electronics Q4 Results
सबसे Q4 रिजल्ट की बात करें तो टोटल रेवेन्यू 6479.12 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 2.2 फीसदी की तेजी रही. कुल इनकम 6545.28 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट में 19.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1154.2 करोड़ से बढ़कर 1382 करोड़ रुपए रहा. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो टोटल रेवेन्यू फ्रॉम आपरेशन 17734.44 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट FY2023 में 2984.42 करोड़ रुपए रहा.
Bharat Electronics Dividend Details
BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 60 फीसदी यानी 60 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है. FY2023 में इससे पहले कंपनी ने मार्च में 60 पैसे और फरवरी में 60 पैसे का डिविडेंड दिया था. उससे पहले सितंबर 2022 में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था. अगस्त के महीने में कंपनी ने 1.50 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था.
125-130 रुपए तक जा सकता है Bharat Electronics
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि Bharat Electronics का शेयर भी ऑल टाइम हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 107 रुपए के स्तर पर बंद हुआ, जबकि लाइफ हाई 114.65 रुपए है. 100 रुपए के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट और 85 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. 120 पर पहला और 130 रुपए पर दूसरा रेसिसटेंस है. 100 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. पहला टारगेट 120 फिर यह 125-130 रुपए की तरफ बढ़ेगा. 85 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से भी 20 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:23 PM IST