Dividend Stock: इस स्मॉलकैप कंपनी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! मिल रहा है ₹100/शेयर का स्पेशल डिविडेंड, ये है एक्स डेट
Dividend Stock: कंपनियां ज्यादा मुनाफा होने के चलते अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend Stock) का बेनेफिट देती हैं. बता दें कि इस स्मॉलकैप कंपनी ने भी 100 रुपए प्रति शेयर की दर से निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Dividend Stock: अगर आपके पोर्टफोलियो में Narmada Gelatines Limited जैसी स्मॉलकैप कंपनी है तो आपके पोर्टफोलियो में मुनाफे की बारिश होने वाली है. ये कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने वाली है. डिविडेंड निवेशकों के लिए एक तरह से मुफ्त की कमाई (Free Income) होती है. इसमें निवेशकों को ना एक्स्ट्रा पैसा लगाना होता है और ना ही कुछ और करना होता है. कंपनियां ज्यादा मुनाफा होने के चलते अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend Stock) का बेनेफिट देती हैं. बता दें कि इस स्मॉलकैप कंपनी ने भी 100 रुपए प्रति शेयर की दर से निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस खबर में जानिए कि इस कंपनी के स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) की एक्स और रिकॉर्ड डेट क्या है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर नहीं है तो आप रिकॉर्ड डेट से पहले इसे खरीद सकते हैं और डिविडेंड इनकम का फायदा उठा सकते हैं.
Narmada Gelatines: डिविडेंड की क्या है रिकॉर्ड डेट?
बता दें कि रिकॉर्ड डेट वो डेट होती है, जिस दिन तक कंपनी के पास निवेशकों का रिकॉर्ड होता है. यानी कि इस डेट तक कंपनी के पास जिन निवेशकों के नाम होंगे, जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हें ही इस स्पेशल डिविडेंड (Dividend Stock) का बेनेफिट मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस स्मॉलकैप कंपनी ने अपने स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Record Date) 15 दिसंबर 2022 तय की है और रिकॉर्ड डेट से ठीक एक या दो कारोबारी दिन पहले होती है एक्स डेट. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर 2022 तय की है. जो निवेशक 15 दिसंबर से पहले इस शेयर को खरीद लेंगे उन्हें इस स्पेशल डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
रिकॉर्ड से पहले एक्स डेट क्यों जरूरी?
बता दें कि रिकॉर्ड डेट से पहले एक्स डेट (Ex Date) भी जरूरी होती है. असल में, भारतीय शेयर बाजार में T+1 का ट्रेड सेटलमेंट होता है. यानी कि अगर आपने आज शेयर खरीदे हैं तो वो एक दिन के ट्रेडिंग डे के बाद आपके पोर्टफोलियो में सेटल होंगे. ऐसे में रिकॉर्ड से पहले ज्यादा जरूरी है कि एक्स डेट से पहले शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया जाए.
किस दिन निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि डिविडेंड डेक्लेरेशन डेट के 30 दिन के भीतर निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड मिल जाएगा. डिविडेंड की कीमत 100 रुपए प्रति इक्विटी शेयर है और कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है, ऐसे में कंपनी निवेशकों को 1000 फीसदी तक का डिविडेंड दे रही है.
मल्टीबैगर स्टॉक रहा कंपनी का ये शेयर
बता दें कि Narmada Gelatines का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 120 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी ने 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:24 AM IST