Dharmaj Crop Guard Listing: इस स्टॉक में 15% का उछाल, अनिल सिंघवी से जानिए निवेशकों को क्या करना चाहिए
Dharmaj Crop Guard Listing: धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ की शनदार लिस्टिंग हुई. NSE पर यह 12 फीसदी प्रीमियम के साथ 266 रुपए के स्तर पर लिस्ट हुआ. अनिल सिंघवी से जानिए निवेशक क्या करें.
Dharmaj Crop Guard Listing: धर्मज क्रॉप गार्ड की आज शानदार लिस्टिंग हुई. यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर 12 फीसदी प्रीमियम के साथ 266 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 237 रुपए का था. यह एग्रोकेमिकल कंपनी है. यह आईपीओ 251 करोड़ का था. 28-30 नवंबर के बीच इसका सब्सक्रिप्शन खुला था और इसे 35.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. QIB कैटिगरी में 48.21 गुना, NII कैटिगरी में 52.97 गुना और रीटेल कैटिगरी में 21.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
अनिल सिंघवी की राय
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स हैं तो 260 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. अगर थोड़ा इंतजार करना चाहते हैं तो 237 रुपए के इश्यू प्राइस पर स्टॉपलॉस रखें. उन्होंने कहाकि इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, ऐसे में फॉलो-अप बाइंग की संभावना है.
🔔Dharmaj Crop Guard की हुई लिस्टिंग...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2022
🔸NSE पर ₹266 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹237
🔸NSE पर करीब 12% प्रीमियम पर लिस्ट
🔸BSE पर ₹266 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹237#IPOListing #DharmajCropGuard @NSEIndia @BSEIndia #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/EPL9g8u22n pic.twitter.com/hP7KWw2rec
स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी
इस समय यह स्टॉक 14 फीसदी की तेजी के साथ 270 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान यह 279 के उच्चतम स्तर और 266 के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा है. कंपनी का मार्केट कैप 650 करोड़ के ऊपर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business लाइव टीवी
12:16 PM IST