IPO निवेशक हो जाएं तैयार, आज से इस कंपनी में निवेश का मौका, अकाउंट पर चाहिए कम से कम ₹14425
Uniparts India IPO: अगर आप आईपीओ निवेशक हैं तो आपके लिए यूनिपार्ट्स इंडिया में निवेश का मौका आज से खुल रहा है. धर्मज क्रॉप आईपीओ में आज निवेश का आखिरी मौका है. जानिए इन दो आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस कितना है.
Uniparts India IPO: अगर आप आईपीओ निवेशक हैं तो आज एक कंपनी का आईपीओ खुल रहा है और एक आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है. Uniparts India IPO के सब्सक्रिप्शन की आज से शुरुआत हो रही है. निवेशक 2 दिसंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं. 7 दिसंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा. अलॉटमेंट के आधार पर 8 दिसंबर को रिफंड जारी किया जाएगा. 9 दिसंबर को शेयर निवेशक के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. इस आईपीओ की लिस्टिंग 12 दिसंबर को होगी.
Uniparts India IPO में निवेश के लिए कितना चाहिए?
Uniparts India IPO का आकार 835 करोड़ का है. इश्यू प्राइस 548-577 रुपए रखा गया है. एक लॉट 25 शेयरों का होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट शेयर खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 14425 रुपए होगी. रीटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट शेयर खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 187525 रुपए होगी. स्मॉल HNI को कम से कम 14 लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 201950 रुपए होगी. वे अधिकतम 70 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैवल्यु 1009750 रुपए होगी.
Uniparts India कंपनी क्या करती है?
यूनिपार्ट्स इंडिया कंपनी की स्थापना 1994 में हुई. यह इंजीनियर्ड सिस्टम एंड सॉल्यूशन मैन्युफैक्चरर है.यह कंपनी फॉरेस्ट्री, माइनिंग, आफ्टरमार्केट, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपोनेंट और सिस्टम्स के सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है. कंपनी की मौजूदगी 25 देशों में है. IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स की बात करें तो इसमें एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) डैम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) जैसे नाम शामिल हैं.
धर्मज क्रॉप आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज धर्मज क्रॉप आईपीओ (Dharmaj Crop Guard IPO) के सब्सक्रिप्शन का आखिरी मौका है. इसकी लिस्टिंग 8 दिसंबर को होगी. इश्यू प्राइस 216-237 रुपए के बीच है. यह आईपीओ 251 करोड़ का है. एक लॉट में 60 शेयर होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 14220 रुपए निवेश के लिए चाहिए. अधिकतम 14 लॉट खरीदा जा सकता है, जिसकी वैल्यु 199080 रुपए है.
Zee Business लाइव टीवी
09:37 AM IST