Defence Stocks में रैली, रक्षा मंत्री की खास बैठक के पहले क्यों उछले शेयर?
इसके पीछे रक्षा मंत्रालय के तहत होने वाली एक अहम बैठक है. दरअसल, जानकारी है कि रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में Defence Acquisition Council आज कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है.
Defence Stocks: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है, लेकिन इस बीच डिफेंस शेयरों में जबरदस्त रैली है. एक बार फिर से डिफेंस स्टॉक्स फोकस में हैं. इसके पीछे रक्षा मंत्रालय के तहत होने वाली एक अहम बैठक है. दरअसल, जानकारी है कि रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में Defence Acquisition Council आज कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है.
रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक पर नजर
दरअसल, आज रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक है. नेवी के लिए 70,000 करोड़ रुपये के सात पी-17(बी) युद्धपोत और आर्मी के लिए टी-72 टैंकों के स्थान पर 1,700 FRCV के प्रस्तावों पर विचार हो सकता है. इसके लिए कुल अनुमानित खर्च 27,000 करोड़ संभव है. इस संभावना पर डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज हो रही है.
वहीं, सोमवार को कैबिनेट ने Su-30 MKI के लिए 24 0 (AL-31FP) इंजन की खरीद को मजूरी दी है. Su 30MKI के अपग्रेड को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. इनमें 54% स्वदेशी कंपोनेंट्स होंगे. ये इंजन Hindustan Aeronautics Limited से खरीदे जाएंगे, जिनकी कुल लागत 26000 करोड़ है. इसके बाद HAL के शेयरों में आज 5% की अच्छी तेजी आई है. स्टॉक 4,925 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने 5,292 रुपये का टारगेट दिया है.
किन डिफेंस शेयरों में आई तेजी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन फैसले के बाद Defense & Shipbuilding Stocks में तेजी आई है. Mazagon Dock और Garden Reach Shipbuilders BSE पर टॉप गेनर थे. Mazagon Dock 8% चढ़ा था. वहीं Garden Reach में 5% से ज्यादा की तेजी आई थी. BDL 5% तक चढ़ा था. Midhani भी 3% तक की तेजी दिखा रहा था.
01:30 PM IST